भारत का कपड़ा उद्योग: कपास उगाने में नंबर वन, मगर ग्लोबल मार्केट में क्यों पिछड़ रहा?

कपास के मामले में भारत का कोई मुकाबला नहीं है. दुनिया में सबसे ज्यादा कपास भारत ही उगाता है. 2027 तक 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा का बाजार होने का अनुमान है.

भारत की कपड़ा और वस्त्र उद्योग सदियों से दुनिया में अपनी पहचान बनाए हुए है. हम दुनिया के सबसे बड़े कपड़ा उत्पादकों में से एक हैं, कपास से लेकर महंगे कपड़ों तक, हर धागा हमारे हाथों से बुना जाता

Related Articles