Stock Market Closing On 07th July 2022: गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में भी भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ क्लोज हुआ है. निवेशकों की खरीदारी की बदौलत  मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचंकाक सेंसेक्स 427 अंकों की तेजी के साथ 54,178 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143 अंकों की उछाल के साथ 16,132 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी एक बार फिर से 16,000 के अंकों को पार करने में कामयाब रहा तो सेंसेक्स 54,000 के ऊपर जा पहुंचा है. 


बाजार का हाल
शेयर बाजार में एफएमसीजी सेक्टर के स्टॉक्स को छोड़ दें ऑटो, मेटल्स,ऑयल एंड गैस , एनर्जी, बैंकिंग, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में शानदार खरीदारी देखी गई.मिड कैप और स्माल कैप के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी के 50 शेयरों में 39 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए हैं तो 11 शेयरों में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर हरे निशान में तो 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए. 


चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 6.07 फीसदी, टाइटन कंपनी 5.66 फीसदी, टाटा स्टील 4.88 फीसदी, जेएसडब्ल्यु 3.62 फीसदी, लार्सन 3.63 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.48 फीसदी, यूपीएल 3.06 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.92 फीसदी, महिंद्रा 2.60 फीसदी, बीपीसीएल 2.52 फीसदी और कोल इंडिया 2.37 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.


गिरने वाले शेयर्स 
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो डॉ रेड्डी 1.22 फीसदी, सिप्ला 1.09 फीसदी, भारती एयरटेल 1.03 फीसदी, एचयूएल 1.02 फीसदी, नेस्ले 1 फीसदी, रिलायंस 0.98 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.95 फीसदी ब्रिटैनिया 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Wheat Atta Export News: घरेलू बाजार में बढ़ती कीमतों का असर, गेंहू के बाद सरकार ने आटा के एक्सपोर्ट पर कसा नकेल


AC Price Hike: अगर खरीदना चाहते हैं कम बिजली खपत करने वाली AC, तो चुकाने होंगे ज्यादा पैसे