AC Price Hike: गर्मी चरम पर है ऐसे में घर में अगर आप नई एसी लाने की सोच रहे हैं तो आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. दरअसल एयर कंडिश्नर Pay के दामों में 10 फीसदी तक इजाफा होने जा रहा है. ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी (BEE) एसी के स्टार रेटिंग को लेकर नया नियम लागू कर दिया है.सभी मौजूदा एसी की रेटिंग एक स्टार घट गई है. उदाहरण के लिए जो एयर कंडिश्नर 5 स्टार रेटिंग वाली पहले हुआ करती थी उसकी रेटिंग घटकर 4 स्टार रह गई है. कम बिजली खपत करने वाले 5 स्टार एसी अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी. माना जा रहा है स्टार रेटिंग देने के तरीकों में बदलाव से एसी के दामों में 7 से लेकर 10 फीसदी की बढ़ोतरी होने जा रही है. बीईई (BEE) की गाइडलाइंस के मुताबिक एसी के एयरफ्लो में बढ़ोतरी और कॉपर ट्यूब के सरफेस एरिया बढ़ाने के साथ ही मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को एसी में अब एनर्जी एफिसिएंट कंप्रेसर भी लगाना पड़ रहा है. इसके चलते उत्पादन लागत बढ़ गई है जिससे एसी की कीमतों में इजाफा होने जा रहा है.



5 स्टार एसी होगी महंगी
स्टार रेटिंग ( Star Rating) के नियम में बदलाव जुलाई महीने से एसी पर लागू हो चुका है. लेकिन अगले वर्ष जनवरी महीने से रेफ्रिजरेटर पर भी ये नियम लागू हो जाएगा. माना जा रहा है कि नई स्टार रेटिंग सिस्टम एसी के बाद अगले साल से रेफ्रिजरेटर पर भी लागू हो जाएगी. जिस प्रकार स्टार रेटिंग में बदलाव के बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियां एसी के दाम बढ़ा रही है ठीक उसी प्रकार रेफ्रिजरेटर पर भी नए स्टार स्सिटम के अमल में आने के बाद दाम बढ़ना तय है. नई स्टार रेटिंग के चलते कंपनियों की लागत बढ़ जाएगी जिसका भार वे कस्टमर्स पर डालेंगे जिससे एसी के बाद रेफ्रिजपेटर का महंगा होना तय है. नई एनर्जी रेटिंग की गाइडलाइंस के साथ एसी और रेफ्रिजरेटर मैन्युफैक्चरिंग करने पर कंपनियों पर 2000 से लेकर 2500 रुपये प्रति यूनिट का अतिरिक्त भार पड़ने वाला है. 


नए स्टार रेटिंग से बिजली की होगी बचत
एसी और रेफ्रिजरेटर के एनर्जी खपत और स्टार रेटिंग में बदलाव से 20 फीसदी तक बिजली की बचत का अनुमान है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों के पास पुराने स्टॉक को खपाने के लिए 6 महीने का समय है. लेकिन सभी नई मैन्युफैक्चरिंग, नई एनर्जी खपत की रेटिंग के साथ होगी. एसी के एनर्जी रेटिंग में बदलाव का नियम जनवरी 2022 से ही लागू होना था. लेकिन कंपनियों की मांग के चलते इसे 6 महीनों के लिए टाल दिया गया था. एसी के स्टार रेटिंग में बदलाव का अगला डेडलाइन 2025 है.  


ये भी पढ़ें-


Credit Card Rules: कई चीजों की शॉपिंग बिल को EMI में नहीं किया जा सकता कंवर्ट, जानें इन क्रेडिट कार्ड रूल्स के बारे में


FD Rates Hikes: देश के इस बड़े सरकारी बैंक ने एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाने का किया फैसला! जानें लेटेस्ट रेट्स