Hitesh Kumar Sethia: रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) की कंपनी जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हितेश कुमार सेठिया (Hitesh Kumar Sethia) की नियुक्ति को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही हितेश कुमार सेठिया अब 3 साल तक इन पदों पर बने रहेंगे. उन्हें 15 नवंबर, 2023 को नियुक्त किया गया था. 


मंत्रालय से मंजूरी का पत्र 24 अप्रैल को प्राप्त हुआ


जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस फैसले की जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि उन्हें मंत्रालय से मंजूरी का पत्र 24 अप्रैल, 2024 को प्राप्त हुआ है. इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. मार्च, 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.8 फीसदी बढ़कर 311 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2023 की सामान तिमाही में यह आंकड़ा 294 करोड़ रुपये रहा था. 


कंपनी की आय और मुनाफे में हुई वृद्धि 


तिमाही नतीजों के अनुसार, कंपनी को कुल आय भी जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 418 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले वित्त वर्ष की सामान तिमाही में यही आंकड़ा 414 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी को लैंडिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग और एसेट मैनेजमेंट से यह आय प्राप्त हुई है. शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनी के यह पहले सालाना वित्तीय नतीजे थे. कंपनी के सीओओ चरणजीत अत्रा ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 1,605 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2023 में यही आंकड़ा 31 करोड़ रुपये रहा था. कंसोलिडेटेड इनकम भी वित्त वर्ष 2023 के 44 करोड़ रुपये से उछलकर वित्त वर्ष 2024 में 1,855 करोड़ रुपये हो गई है.


आईसीआईसीआई बैंक में गुजारा सबसे ज्यादा समय 


हितेश कुमार सेठिया विभिन्न वित्तीय कंपनियों में उच्च पदों पर काम कर चुके हैं. उन्होंने यूरोप, एशिया और नार्थ अमेरिका में भी काम किया है. उन्होंने अपनी पढ़ाई हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से की थी. उन्होंने अपने कैरियर में सबसे ज्यादा समय आईसीआईसीआई बैंक में गुजारा है. उन्होंने बैंक के लिए कनाडा और जर्मनी में भी काम किया है. साल 2022 में उन्होंने मैकलॉरेन स्ट्रेटजिक वेंचर को ज्वॉइन किया था.


ये भी पढ़ें 


Nestle India: विवादों में फंसे सेरेलेक पर नेस्ले ने दी सफाई, आरोपों को गलत बताया