Punjab Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब के मशहूर सिंगर रहे सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बठिंडा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के अटकलों की बीच सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने मुलाकात की. पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा में बलकौर सिंह से मुलाकात की.


इसे लेकर प्रताप सिंह बाजवा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "आज मूसा गांव में बलकौर सिंह से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की."


बाजवा ने आगे लिखा, "इस अवसर पर बलकौर सिंह और चमकौर सिंह सिद्धू अपने साथियों के साथ लोकसभा क्षेत्र बठिंडा से कांग्रेस पार्टी और सीनियर के साथ खड़े रहे. साथ ही जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को समर्थन देने का वादा किया. मैं विश्वास दिलाता हूं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई में हम हमेशा उनके साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे."



बलकौर सिंह को लेकर किया गया था ये दावा


बता दें कि कांग्रेस ने जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को बठिंडा से उम्मीदवार बनाया है. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने हाल ही में अपने आवास पर स्थानीय लोगों के साथ बातचीत में राजनीति में उतरने और लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए थे. मूसेवाला परिवार के करीबी सहयोगी डॉ. मंजीत सिंह रंधावा ने पहले दावा किया था कि वे बलकौर सिंह को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल इन अटकलों पर विराम लग गया है.


ये भी पढ़ें- ADGP पद से VRS लेने वाले गुरिंदर सिंह ढिल्लों कांग्रेस में हुए शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव