आए दिन इंटरनेट पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. कभी वायरल हो रहा वीडियो हंसा देता है, तो कभी हैरान कर देता है. कई वीडियो ऐसे होते हैं, जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं, ऐसा ही एक वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक साथ कई सारे सांपों को देखा जा सकता है, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाएगा.

  


वायरल हुआ सांपों का वीडियो


यह वीडियो किसी समुद्र के किनारे का दिखाई दे रहा है. जहां बहुत सारे पत्थर रखे हुए हैं और इन्हीं पत्थरों के बीच में कई सारे सांप दिखाई दे रहे हैं. कुछ सांप झुंड में हैं, तो वहीं कुछ अलग-अलग दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा कुछ सांपों को पानी के अंदर भी देखा जा रहा है. हैरान कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 






वीडियो पर आए इतने व्यूज


बता दें कि इस वीडियो को AMAZINGNATURE नाम के एक यूजर 29 अप्रैल को शेयर किया है और आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ ही घंटो में इस वीडियो पर 8.1 मिलियन व्यूज आए हैं. यही नहीं इस पर 4 हजार से ज्यादा कमेंट आए हैं और 12 हजार के करीब इस वीडियो को लोगों ने लाइक किया है. 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को सेव किया है. फिलहाल लोग इस वीडियो को एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं.


यूजर कर रहें कमेंट


फिलहाल इस पर लोग कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा कि- "मैं यह कर सकता हूं, सांप मुझे परेशान न करें", वहीं दूसरे शख्स ने लिखा कि- "नरक में कोई मौका नहीं", इसके अलावा तीसरे यूजर ने लिखा कि- "स्नेक आइलैंड एक ऐसी जगह है, जहां में हमेशा से जाना चाहती थी, बहुत बुरा यह अवैध है".


यह भी पढ़ें-  Viral Video: गायों के झुंड ने बिल्ली को दिया खूब सारा प्यार, वायरल हुआ वीडियो... यूजर्स ने कहीं यह बातें