Gautam Adani Funds Treatment of Manushree: अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एक 4 साल की बच्ची के इलाज के लिए पहल की है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की रहने वाली बच्ची मनुश्री गंभीर दिल की बीमारी से जूझ रही है. मनुश्री को राजधानी लखनऊ के संजय गांधी अस्पताल (SGPGI) में दिल के ऑपरेशन के लिए 1 लाख 25 हजार रुपये की जरूरत हैं. बच्ची के परिवार की हालत दयनीय होने के कारण इलाज करने में असमर्थ है.


सोशल मीडिया पर लगाई गुहार 


आशुतोष त्रिपाठी नाम के युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से दो दिन पहले ही मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने ट्वविटर पर लिखा कि, मेरे सहयोगी और लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में रहने वाली 4 वर्षीय 'मनुश्री' के दिल में छेद है. जिसके इलाज में 1.25 लाख रुपये का ख़र्च SGPGI के डॉक्टरों ने बताया है. घर वालों की आय कम होने के कारण वे ऑपरेशन का ख़र्च नहीं उठा सकते. कृपया, इच्छानुसार मदद करने की कृपा करें. 


अडानी ने ट्वीट पर दिया भरोसा 





इस बीच गौतम अडानी ने खुद ट्वीट कर बताया कि मनुश्री की मदद के लिए अडानी फाउंडेशन उनके परिवार से मिलेगा और इलाज के लिए हर संभव मदद भी करेगा. अडानी ने उस यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि मनुश्री जल्द ही ठीक होगी. अडानी फाउंडेशन के लोगों को उसके परिवार से संपर्क करने के लिए बोल दिया हैं. अडानी फाउंडेशन हर वो संभव मदद करेगा, जिससे कि वो जल्द ही स्कूल में वापसी कर अपने दोस्तों के साथ खेल सके.


कब पता चला दिल में है छेद 


मनुश्री का परिवार मूल रूप से गोरखपुर का निवासी है. उसके पिता लखनऊ में एक निजी संस्थान में कार्य करते हैं. उनका कहना है कि मनुश्री जब 9 महीने की थी तब दिल में छेद की बीमारी का पता चला. तभी से SGPGI में इलाज करा रहा हूं. अब 4 साल की हो गई हैं. डॉक्टरों ने एस्टीमेट बनाकर सोमवार को सर्जरी की तारीख दी है.


ये भी पढ़ें-  Retail Inflation Data : महंगाई के मोर्चे पर अच्छी ख़बर, अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 6.77 फीसदी रही