Gautam Adani Ahead Of Mukesh Ambani: अडानी ग्रुप ( Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उनकी संपत्ति 100 अरब डॉलर हो गई है. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक गौतम अडानी की संपत्ति 100 अरब डॉलर है और वे दुनिया के रईसों की सूची में छठे स्थान पर हैं. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) दुनिया के अमीरों की सूची में 11 वें स्थान पर हैं. 


ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स क्या कहता है
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक 60 साल के गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 100 अरब डॉलर है. और इसी के साथ उन्होंने 96 अरब डॉलर के नेटवर्थ वाले दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे को पीछे छोड़ दिया है. अमीरों की सूची में वॉरेन बफे आठवें स्थान पर हैं. इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी ने अभी तक यानी साल 2022 में 23.7 अरब डॉलर की संपत्ति अपने नेटवर्थ में जोड़ा है. इसी के आधार पर उन्होंने भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है. गौतम अडानी संपत्ति के मामले में दुनिया में केवल पांच लोगों से पीछे हैं. उनसे आगे पांचवे स्थान पर लैरी पेज है जिनकी संपत्ति 104 अरब डॉलर है. चौथे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स (115 अरब डॉलर), तीसरे स्थान पर बरनार्ड अरनॉल्ट (128 अरब डॉलर), दूसरे स्थान पर जेफ बेजोस (138 अरब डॉलर) और दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला के एलन मस्क जिनकी संपत्ति 214 अरब डॉलर है जो गौतम अडानी से नेटवर्थ के मामले में आगे हैं.  


गौतम अडानी को जानें
गौतम अडानी अडानी समूह के संस्थापक और चेयरमैन हैं और अडानी ग्रुप एयरपोर्ट्स से लेकर बंदरगाहों तक और पावर जेनरेशन से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक के कारोबार में है. अडानी ग्रुप की सात कंपनियां हैं जो इस समय ट्रेड कर रही हैं जिनमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी , अडानी विल्मर , अडानी पोर्ट्स अडानी टोटल गैस अडानी ट्रांसमिशन और अडानी पावर शामिल हैं.


ये भी पढ़ें


Akasa Air: अकासा एयर उड़ान भरने को तैयार, DGCA से मिल गया एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट


Wheat Atta Export News: घरेलू बाजार में बढ़ती कीमतों का असर, गेंहू के बाद सरकार ने आटा के एक्सपोर्ट पर कसा नकेल