Akasa Air Update: शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh Jhunjhunwala) समर्थित अकासा एयर (Akasa Air) अब उड़ान भरने के लिए तैयार है. एविएशन सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए ने  अकासा एयर (Akasa Air) को उड़ान भरने के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट दे दिया है जिसके बाद विमानन कंपनी फिर से अपनी कर्मिशयल फ्लाइट ऑपरेशन जुलाई के आखिर तक शुरू कर सकेगी.


अकासा एयर (Akasa Air) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने से पहले अकासा एयर (Akasa Air) ने एयरलाइंस सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए (DGCA) से एयर ऑपरेटर पर्मिट (Air Operator Permit) के पास आवेदन डाला था. एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए को संतुष्ट करने के लिए अकासा एयर की प्रोविंग फ्लाइट ने कई बार उड़ान भरा. प्रोविंग फ्लाइट में डीजीसीए के अधिकारियों के साथ एयरलाइंस के अधिकारी पैसेंजर के तौर पर सफर किया था. साथ में क्रेबिन क्रू मेंबर भी थे.  






21 जून, 2022 को अकासा एयर (Akasa Air) का पहला विमान बोइंग 737 मैक्स (,Boeing 737 Max) दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया था. अकासा एयर  को अमेरिका के सिएटल में 16 जून को विमान हैंडओवर कर दिया गया था. 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों में से यह पहली डिलीवरी है जिसे अकासा एयर ने पिछले नवंबर में बोइंग को आर्डर दिया था. 


ये भी पढ़ें 


Multibagger Stock: TCS है जिस कंपनी की क्लाइंट, उस मल्टीबैगर शेयर ने एक साल में दिया निवेशकों को 800 फीसदी का रिटर्न, जानें डिटेल्स


Wheat Atta Export News: घरेलू बाजार में बढ़ती कीमतों का असर, गेंहू के बाद सरकार ने आटा के एक्सपोर्ट पर कसा नकेल