Results of SBI and BoB: वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में एसबीआई (SBI) का सकल एनपीए 4.98 प्रतिशत से घटकर 3.97 प्रतिशत रह गया. साथ ही बैंक का शुद्ध एनपीए भी 1.5 प्रतिशत से घटकर 1.02 प्रतिशत रहा. इस तिमाही में बैंक की तरफ से 7.10 रुपये प्रति शेयर का लाभांश भी घोषित किया है. बैंक की तरफ से ऐलान किए गए प्रति शेयर लाभांश के लिए रिकॉर्ड डेट 26 मई 2022 तय किया गया है.
हालांकि बाजार एसबीआई के नतीजों से निराश है यही वजह है कि स्टॉक एक्सचेंज पर नतीजे घोषित किए जाने के बाद एसबीआई के शेयरों में 4.75 फीसदी की गिरावट आ गई. शेयर 440 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया.
इस वजह से बढ़ा मुनाफा
फंसे कर्ज या कहें खराब कर्ज में गिरावट से एसबीआई का चौथी तिमाही में मुनाफा 41 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 9,114 करोड़ पहुंच गया. एक साल पहले उसे 6,451 करोड़ का लाभ हुआ था. समेकित आधार पर बात की जाए तो बैंक का लाभ 9,549 करोड़ रुपये रहा.
बैंक ऑफ बड़ौदा को फायदा
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) को वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में 1,779 करोड़ का फायदा हुआ है. एक साल पहले इसी अवधि में लाभ 1047 करोड़ रुपये था. पूरे साल के दौरान बैंक का कुल लाभ बढ़कर 7,272 करोड़ पहुंच गया.
इस बैंक को भी फायदा
यूनियन बैंक को आठ प्रतिशत ज्यादा लाभ हुआ है. बैंक का लाभ चौथी तिमाही में 8 प्रतिशत बढ़कर 1440 करोड़ पहुंच गया. पूरे साल की बात की जाए तो बैंक में लाभ 80 प्रतिशत बढ़कर 5232 करोड़ पहुंच गया. सकल एनपीए घटकर 11.11 प्रतिशत रह गया.
ये भी पढ़ें
ITR Filing Benefits: इनकम टैक्स स्लैब से बाहर है सैलरी, फिर भी भरें ITR, होंगे कई फायदे!
LIC Pension Plan: एक बार जमा करने पर 20 हजार रुपये महीना मिलेगी पेंशन, जानिए पॉलिसी की बारीकियां