NBFC की हालत खराब, कर्ज में डूबा पावर सेक्टर: क्या भारत पर मंदी का खतरा?

NBFC ऐसी कंपनियां होती हैं, जो बैंक की तरह तो काम करती है, लेकिन असल में बैंक नहीं होती. NBFC बैंक नहीं होती, लेकिन वित्तीय सेवाएं जरूर देती है.

IMF ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि NBFCs (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां) की हालत ठीक नहीं है. इसकी वजह है कि उन्होंने बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को बहुत ज्यादा कर्ज दे रखा है. अगर ये

Related Articles