Business Startup Classroom: अभी हाल ही में एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम के दौरान मैंने लोगों से पूछा कि क्या आपके फोन में 10 ऐसे लोगों का नंबर है, जो आपके जीवन में हर तरह की  समस्याओं, गाइडेंस चाहे वो बिज़नस, मेडिकल, लीगल, ब्यूरोक्रेशी, मीडिया या अन्य किसी फील्ड में हो, तुरंत भरोसेमंद जानकारी और सहायता दे सकें? महज 5-6 फीसदी लोग ही ऐसे थे जिन्होंने हाथ उठाया. अब समझने वाली बात ये है कि आपका नेटवर्क ही आपका नेटवर्थ है ऐसा क्यूं बोला जाता है, कहते हैं आप अपने आस पास के लोगों के एवेरेज होते हैं, यानि आप जैसे लोगों के साथ रहते हैं, वैसे बन जायेंगे. 


बिज़नस की शुरुआत हो या कोई भी स्टेज, आपको ऐसे लोगों की जरूर जरूरत पड़ेगी जो आपको हर संभव सहायता और गाइडेंस दे सकें, अगर मुझे स्टार्टअप के फाउंडर्स को कुछ गिनी चुनी स्किल्स सिखानी हो तो सबसे पहले मैं नेटवर्किंग स्किल्स सिखाऊंगा. देश के प्रतिष्ठत मोटिवेशनल स्पीकर अमर चौधरी जी कहते हैं कि "बिज़नस Logo से नहीं लोगों से चलता है", तो आइये समझते हैं कि लोगों को कैसे कनेक्ट किया जाए, जिससे आपके पास एक बड़ा नेटवर्क हो. 


लोगों से जुड़ने के लिए, उनका इंतजार मत करिए, खुद आगे बढ़ें


आज मेरे जीवन में लगभग 90 फीसदी लोग सोशल मीडिया या नेटवर्किंग इवेंट से मिले हैं, मेरे अनुभव से मै ये दावे के साथ कह सकता हूं कि दुनिया के सबसे व्यस्त दिख रहे लोग भी अवेलेबल होते हैं, आपको बस उनसे जुड़ने का सही तरिका खोजना पडेगा. अगर आपको लग रहा है कि फलां व्यक्ति से आपको जुड़ना है, तो आगे बढ़िए, उनसे बात करिए. बहुत मुमकिन है कि शुरुआत में आपको सफलता नहीं मिले, लेकिन जब आप इसको अपने रूटीन में लायेंगे तो आप सीख जायेंगे कि कैसे बात करनी है, और 10 में से 4 व्यति आपसे जुड़ने लगेंगे. 


कोई एजेंडा लेकर दोस्ती ना करें


ये एक बहुत बड़ी गलती लोग अक्सर कर देते हैं, पहली मुलाकात में ही आप ये उम्मीद करने लगते हैं कि लोग आपके काम आने लग जायेंगे, नेटवर्किंग ऐसे होती ही नहीं है, रिश्तों को वक्त देना पड़ता है, सोचिये अगर पहली मुलाकात में ही कोई आपसे कुछ उम्मीद करने लगे तो आप को कैसा लगेगा. तो कभी भी एजेंडा लेकर दोस्ती ना करें, आप अपने से ज्यादा उनमें इंटरेस्ट लें, उनके बारे में जानें, सुनें, पढ़ें जिनसे आप जुड़ना चाहते हैं. 


लेने से ज्यादा कंट्रीब्यूट करने में भरोसा रखें


जैसे की ऊपर मैंने कहा है कि एजेंडा से नेटवर्किंग नहीं होती है, आप को लोगों से क्या चाहिए इससे पहले ये सोचें की आप लोगों के किस काम आ सकते है, सच कहें तो आप इस तरह से लोगों के करीब आने लगते हैं, आप पर भरोसा बढ़ता है और जब आप किसी के करीब होते हैं तो लोग आपकी मदद खुद करने लगते हैं, आपको बोलना ही नहीं पड़ता है, चाहे वो आपका नेटवर्क हो या बैंक अकाउंट,  बिना डिपाजिट किये  withdrawal करना तो मुमकिन ही नहीं है न.


नेटवर्किंग इवेंट्स में जाएं


आजकल हर शहर में बिज़नस इवेंट्स होते रहते हैं, अपने आस पास ऐसे इवेंट्स पर नज़र रखें, और जरुर जाएं, आप देखेंगे कि आपका नेटवर्क अपने आप बढ़ने लग जायेंगे, और ना सिर्फ नेटवर्क बढ़ेगा बल्कि लोगों से मिलकर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, आप जान पाएंगे कि बाकी दुनिया में क्या चल रहा है, जिसको आप अपने बिज़नस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 


मदद चाहिए तो मांगे, सोचें नहीं


आपने भी कहीं ये कहावत सुनी होगी, कि “बिना रोये तो मां भी अपने बच्चे को दूध नहीं पिलाती है”, आपको मदद चाहिए तो बिना शर्म किये, बेझिझक बोलें. सच कहूं तो शुरू में थोडा अजीब जरूर लगता है लेकिन मैंने खुद ये बहुत बार ट्राई किया है और 10 में से 6 लोग आपकी मदद के लिए जरुर हाथ बढ़ाते हैं, दुनिया बहुत खूबसूरत है, बस आपको अपने तरीके पर काम करने की जरुरत है. अगर आपकी अप्रोच सही है तो आपको मदद करने वाले मिल जायेंगे. 


सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करें


अगर आपके पास फिजिकल इवेंट्स में जाने का समय नहीं है तो सोशल मीडिया के रूप में आपके पास बहुत बड़ी पॉवर है, आप जिस तरह के लोगों से जुड़ना चाहते हैं, सोशल मीडिया में लोग पहले से हैं, Linkedin, ट्विटर, फेसबुक बहुत इफेक्टिव टूल हैं अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए, तो इन प्लेटफार्म का सही इस्तेमाल करें, सही लोगों से जुड़ें, उन्हें इनबॉक्स करें, अपने बारे में बताएं, उनसे मिलने की कोशिश करें, मदद चाहिए तो मैसेज करें. 


मुझे पूरी उम्मीद है कि अगर आप इन एक्टिविटीज का अध्यन रखें और लगातार इन पर काम करते रहे हैं तो एक साल में आपके आस पास बहुत अच्छे लोगों का नेटवर्क होगा, जो एक दूसरे को मदद करके आगे बढ़ाते रहेंगे.



नोटः लेखक Skilling You के संस्‍थापक और सीईओ हैं, प्रकाशित विचार उनके निजी हैं.


 ये भी पढ़ें-


Business Startup Classroom: ट्रेडमार्क को समझें, अपनी कंपनी और प्रोडक्ट को प्रोटेक्ट करें


Business Startup Classroom: आपके स्टार्टअप के लिए सही बिजनेस एंटिटी क्या होनी चाहिए, समझें यहां


Business Startup Classroom: जरूरी कॉमन वर्ड्स जो स्टार्टअप में इस्तेमाल होते हैं और आपको जानने चाहिए


Business Startup Classroom: स्टार्टअप फाउंडर्स खुद को Motivated कैसे रखें


Business Startup Classroom: क्या आपका आइडिया लोगों की जरुरत है? स्टार्टअप्स क्यों रखें इस बात पर फोकस


Business Startup Classroom: स्टार्टअप्स के लिए बूटस्ट्रैपिंग की क्या है अहमियत, कैसे उठा सकते हैं फायदा- जानें


Startup Classroom: स्टार्टअप के लिए अच्छी टीम का चुनाव कैसे करें, यहां जानिए काम के टिप्स


Startup Classroom: स्‍टार्टअप्‍स की सफलता में इन्‍क्‍यूबेशन सेंटर की होती है अहम भूमिका, कैसे करें इनका चयन-जानें


Startup Classroom: सफल स्‍टार्टअप के लिए जरूरी है बेहतर पार्टनर, समझें कैसे करें सही को-फाउंडर का चयन


Startup Classroom: बिजनेस शुरू करने से पहले सीख लेंगे ये स्किल तो स्टार्टअप हो जाएगा कामयाब


Business Startup Classroom: जानें क्‍या है बीटा टेस्टिंग जो स्टार्टअप्स के लिए करती है नींव का काम


Business Startup Classroom: आपको भी चाहिए अपने स्टार्टअप के लिए फंडिंग? यहां एक्सपर्ट से जानें काम के टिप्स


Business Startup Classroom: स्टार्टअप शुरू करने के ये हैं मूल मंत्र, कामयाबी की उड़ान में होती है इनकी बड़ी भूमिका