Business Startup Classroom: क्या आपका आईडिया लोगों की जरुरत है? जी हां ये सवाल पूछना पड़ेगा आपको खुद से, आपका आईडिया क्या लोगों की रोजाना जरुरत में आता है, आप किसी भी सफल स्टार्टअप को देखिये, वो कहीं न कहीं आपके किसी खास जरुरत को पूरा कर रहे हैं, आपकी लाइफ को आसान बना रहे हैं, जैसे ओला उबर, आपकी रोजाना ट्रेवल को आसान बनाते हैं. फ़ूड ऐप Zomato, Swiggy आपके खाने की जरुरत को पूरी करते हैं, इतना ही नहीं, इसका इस्तेमाल आपको इनकी आदत भी पड़ने पर मजबूर कर देता है वो इसलिए कि वो आपकी लाइफ को आसान बना देते हैं. 


तो जब भी आप कोई स्टार्टअप आईडिया सोचें, तो ये सवाल पूछें कि आपका आईडिया लोगों की किस जरुरत को पूरा कर रहा है, और क्या वो लोगों के रोजाना जरुरत में है, जितनी ज्यादा जरुरत, उतना बेहतर आईडिया. आपका आईडिया Good To Have है या Must Have है.


अब आपको एक बात बहुत ध्यान से समझनी पड़ेगी कि बहुत से आईडिया ऐसे होते हैं जो लोगों की जरुरत तो दिखते हैं लेकिन वो उनकी मज़बूरी नहीं होती है, जैसे क्या आपका आईडिया इतना जरुरी है या किसी सरकारी नियम के अंतर्गत आता है जिसको रखना लोगों की मज़बूरी है. जैसे इंश्योरेंस, मेडिकल सेवाएं, शिक्षा, नौकरी दिलाने वाली स्किल्स, फ़ूड, ट्रेवल, ये सब चीजें कहीं न कहीं देर सवेर हमें यूज करनी ही पड़ती हैं, अब अगर आपका आईडिया इन केटेगरी में आता है तो उसके सफल होने के चांसेस ज्यादा हो जाते हैं. क्योंकि जो आईडिया Must Have केटेगरी में आते हैं उनके लिए लोग पैसे देते है, जो Good To Have में आते हैं उसके लिए लोग तभी खर्च करते हैं जब उनकी बेसिक जरूरते पूरी हो चुकी होती हैं.


आपके आईडिया की मार्केट कितनी बड़ी है


बहुत से ऐसे स्टार्टअप हैं जिनके आईडिया तो बहुत अच्छे हैं लेकिन उनका मार्किट साइज़ बहुत छोटा होता है, अब ऐसे में वो स्टार्टअप चलता तो है लेकिन उसमे रैपिड ग्रोथ नहीं मिलती, क्योंकि उसका कस्टमर बेस  छोटा है. यानी आप अपने आईडिया को लेकर इस बात का ध्यान जरुर रखें कि उसका मार्किट साइज़ कितना बड़ा है, जितना बड़ा मार्किट साइज़ उतना बड़ा मुनाफा. आज डिजिटल पेमेंट सिस्टम लोगों की जरुर भी है और मज़बूरी भी और साथ साथ मार्किट साइज़ की तो पूछना ही क्या है, आपको छोटे से छोटे दुकानदार के आगे Paytm, Google Pay, PhonePe जैसे बहुत सी कंपनियों के स्कैनर कोड दिख जायेंगे. मै जिस गाँव से आता हूँ वहां भी अब बिना कैश के काम चल जाता है, यहाँ तक की मै अपनी हाउसहेल्प स्टाफ को भी पेमेंट इन्ही मोड से करता हूँ, यानी ये लोगों की रोजमर्रा का हिस्सा बन चुका है और लोगों की लाइफ को आसान बना रहा है.
  
टेक्नोलॉजी ड्रिवेन आईडिया है क्या?


आपने कहीं न कहीं जरुर पढ़ा होगा कि ओला उबर के पास अपनी कोई कार नहीं है लेकिन उनके पास सबसे ज्यादा कारों की फ्लीट है, फ़ूड एप्स के पास अपना कोई रेस्टोरेंट या ढाबा नहीं है लेकिन आज हर रेस्टोरेंट और ढाबों से को उनसे जुड़ना मज़बूरी हो चुकी है, Practo, TATA 1MG जैसे कंपनियों के पास अपने डॉक्टर या मेडिकल स्टोर नहीं हैं, लेकिन आप घर बैठे बेस्ट डॉक्टर्स से सलाह और मेडिकल स्टोर से तुरंत मेडिसिन मंगवा सकते हैं. ऑनलाइन एजुकेशन में Byju, Unacademy, Udemy, SkillingYou आपको घर बैठे हर तरह की स्किल्स सीखा सकते हैं, तो समझने वाली बात ये है कि इन स्टार्टअप में क्या खास है, तो ये कंपनियां टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अपना मार्किट कहीं भी बना लेती हैं और लोगों को घर बैठे उनकी बड़ी समस्याओं को सॉल्व कर रही हैं. टेक ड्रिवेन स्टार्टअप को चलाना फिजिकल प्रेसेंस के स्टार्टअप से ज्यादा आसान और कम खर्चे वाला होता है. स्मार्ट फोन का यूज जितना बढ़ेगा, इन कंपनियों का मार्किट साइज़ बढ़ता ही जायेगा. 


तो आईडिया का क्या है, एकबार जब आप अपना स्टार्टअप का सोचने लगते हैं तो हर दिन कुछ न कुछ दिमाग में आने ही लगता है, लेकिन हर आईडिया स्टार्टअप आईडिया नहीं होता है, तो अब, जब भी आप स्टार्टअप के बारें में सोचें तो ऊपर के पॉइंट्स को जरुर ध्यान में रखें, क्योंकि आपको उन लोगों में आना है जो 5 फीसदी में आते हैं ना की 95 फीसदी में.



नोटः लेखक Skilling You के संस्‍थापक और सीईओ हैं, प्रकाशित विचार उनके निजी हैं.


ये भी पढ़ें


Business Startup Classroom: स्टार्टअप्स के लिए बूटस्ट्रैपिंग की क्या है अहमियत, कैसे उठा सकते हैं फायदा- जानें


Startup Classroom: स्टार्टअप के लिए अच्छी टीम का चुनाव कैसे करें, यहां जानिए काम के टिप्स


Startup Classroom: स्‍टार्टअप्‍स की सफलता में इन्‍क्‍यूबेशन सेंटर की होती है अहम भूमिका, कैसे करें इनका चयन-जानें


Startup Classroom: सफल स्‍टार्टअप के लिए जरूरी है बेहतर पार्टनर, समझें कैसे करें सही को-फाउंडर का चयन


Startup Classroom: बिजनेस शुरू करने से पहले सीख लेंगे ये स्किल तो स्टार्टअप हो जाएगा कामयाब


Business Startup Classroom: जानें क्‍या है बीटा टेस्टिंग जो स्टार्टअप्स के लिए करती है नींव का काम


Business Startup Classroom: आपको भी चाहिए अपने स्टार्टअप के लिए फंडिंग? यहां एक्सपर्ट से जानें काम के टिप्स


Business Startup Classroom: स्टार्टअप शुरू करने के ये हैं मूल मंत्र, कामयाबी की उड़ान में होती है इनकी बड़ी भूमिका