India Budget 2023: केंद्रीय बजट 2023 में आम लोगों और उद्योग जगत को कुछ चीजों को लेकर खास उम्मीदें है. विदेशी पर्यटकों (Foreign tourists) को भारत से बाहर ले जाए जाने वाले सामानों पर टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) देने के लिए की मांग की जा रही है. निर्यात और पर्यटन उद्योग की ओर से ये प्रस्ताव पेश किया गया है. उनका कहना है कि इस स्कीम के लागू होने से अंतराष्ट्रीय यात्री आकर्षित होंगे और भारत में विदेशी खरीदारों की संख्या में इजाफा होगा. 


प्रस्ताव में कहा गया है कि इससे UAE और सिंगापुर जैसे जगहों में भारत के समानों की मांग बढ़ेगी. साथ ही वहां से यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. उद्योग के अधिकारियों और विशेषज्ञों ने कहा कि IGST अधिनियम, 2017 की धारा 15 में पर्यटकों के लिए टैक्स रिफंड योजना का प्रावधान है, लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है. 


बजट 2023 में लागू करने का भेजा गया प्रस्ताव 


भारतीय पर्यटन और आतिथ्य संघों के फेडरेशन की उपाध्यक्ष ज्योति मयाल ने कहा कि 2023-24 के केंद्रीय बजट से पहले उद्योग के इस मुद्दे को सामूहिक रूप से उठाया गया है. इंडस्ट्री बॉडी के कंसल्टिंग सीईओ आशीष गुप्ता ने कहा कि टूरिस्ट्स के लिए टैक्स रिफंड स्कीम को 1 जुलाई 2017 को जीएसटी के रोलआउट करने के दौरान ही पेश किया गया था. अब इसे लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि टूरिस्ट मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है और इसे बजट में लागू करने की मांग की गई है. 


टैक्स रिफंड देने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 


इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के अध्यक्ष राजीव मेहरा ने कहा कि एसोसिएशन ने हाल ही में इस संबंध में वित्त मंत्रालय को लिखा है. "यह हमारी बजट सिफारिशों में है और हमने उल्लेख किया है कि इसे सभी विदेशी पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटकों के लिए लागू खरीदारी पर जीएसटी वापस दिया जाना चाहिए. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि सरकार को निर्यात के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिस्ट्स को टैक्स रिफंड का संचालन करना चाहिए. 


क्या होंगे फायदे 


एक्सपर्ट का मानना है कि अगर टूरिस्ट्स को टैक्स रिफंड का फायदा दिया जाता है तो न सिर्फ भारतीय सामानों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा. इसके साथ ही लोकल सामानों की मांग में भी इजाफा हो सकता है. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को बजट पेश करेंगी. 


यह भी पढ़ें


India-China Trade: तनाव के बाद भी ऑल टाइम हाई पर पहुंचा भारत और चीन के बीच कारोबार, हैरान कर देंगे आयात के आंकड़े