5G का जमाना, BSNL अभी भी 4G में उलझा! दूर-दराज के गांवों में क्यों नहीं पहुंच रही सेवा?

BSNL देश भर में एक लाख 4G साइट्स लगा रहा है. खास बात यह है कि यह सारे इक्युप्मेंट भारत में ही बने है और इसे 5G में भी अपग्रेड किया जा सकता है.

भारत में 5G सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अभी भी 4G सेवाओं को पूरी तरह लागू करने में जुटी है. दूर-दराज के गांवों में तो अभी भी बीएसएनएल की 2G सेवा ही मुश्किल से मिल पाती है.

Related Articles