रिलायंस से लेकर अडानी तक... बांग्लादेश में किस कंपनी का कितना दबदबा?

पिछले कुछ सालों में भारतीय कंपनियों ने बांग्लादेश में अपना निवेश बढ़ाया है
Source : PTI
बांग्लादेश में चल रहे संकट का भारतीय कंपनियों के व्यापार पर असर पड़ सकता है. विरोध प्रदर्शन और हिंसा के कारण लोगों की खरीद क्षमता कम हो सकती है, जिससे कंपनियों के उत्पादों की मांग कम हो सकती है.
बांग्लादेश में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और बांग्लादेश छोड़ देने के बावजूद भी हिंसा रुकी नहीं है. यहां अब तक 440 से ज्यादा लोग मारे जा चुके
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें





