सलमान खान अकेले नहीं, कई अन्य सितारों ने भी काटी है जेल की सजा
अभिनेत्री मोनिका बेदी ने जेल में दो साल काटे थे जब उन्हें फर्जी पासपोर्ट रखने के एक मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के साथ गिरफ्तार किया गया था. उन्हें साल 2007 में हैदराबाद जेल से रिहा किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड अभिनेता सलमान खान राजस्थान में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग कर रहे थे जब एक रात दो काले हिरणों का शिकार उनके लिए परेशानी का सबब बन गया. काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान को कल दोषी करार दिया गया और जेल भेजा गया. हालांकि सलमान अकेले नहीं हैं जिन्हें जेल की सजा काटनी पड़ी हो, बल्कि जेल जाने वाले सितारों की फेहरिस्त लंबी है.
‘हम साथ-साथ हैं’ के सलमान के अन्य सहयोगी कलाकार सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे और तब्बू को भी काले हिरण के शिकार के मामले में आरोपी बनाया गया था लेकिन उन्हें संदेह का लाभ देते हुए निर्दोष करार दिया गया.
सैफ अली खान एक बार और कानून के घेरे में फंस चुके हैं जब साल 2012 में उनपर पांच सितारा एक होटल में एक कारोबारी को मुक्का मारने का आरोप लगा था. उनपर आईपीसी की धारा 325 के तहत हमले का मामला दर्ज किया गया था और गिरफ्तार किया था. बाद में वह जमानत पर रिहा हो गए थे.
सलमान खाना द्वारा अपने करियर का लॉन्च हासिल करने वाले अभिनेता सूरज पंचोली अपनी पहली फिल्म से पहले ही अभिनेत्री-गायिका जिया खान की रहस्मयी मौत के कारण चर्चा में आए थे. आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए उन्हें कुछ समयजेल भेजा गया था लेकिन वह बाद में जमानत पर छूट गए थे. इस मामले का निपटारा अभी भी बाकी है.
बाद में घरेलू सहायिका ने अपने इल्जाम वापस ले लिए थे लेकिन निचली अदालत ने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया और मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर आहूजा को सजा सुनाई. एक फास्ट ट्रैक अदालत ने साल 2011 में आहूजा को सात साल सश्रम कैद की सजा सुनाई थी. उनकी अपील बंबई हाईकोर्ट में लंबित है.
इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता शाइनी आहुजा की गिरफ्तारी भी कई दिनों तक अखबारों की सुर्खियां बनीं. ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी 2’ और ‘गैंगस्टर’ जैसी प्रशंसनीय फिल्मों के जरिए आहुजा अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक खास जगह बनाने के करीब ही थे जब साल 2009 में उनकी घरेलू सहायिका ने उन पर रेप का इल्जाम लगाया था.
शिकार के मामलों और साल 2002 के हिट एंड रन मामले में जेल जाने और जमानत पर रिहा होते रहने वाले सलमान से पहले उनके साथी कलाकार और दोस्त संजय दत्त को भी जेल जाना पड़ा था. साल 1993 में मुंबई में हुए एक के बाद एक बम धमाके में दोषी पाए गए दत्त ने यरवडा जेल में 42 महीने गुजारे और साल 2016 में वह जेल से रिहा हुए.
उन्हें पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई थी लेकिन उस वक्त वह पहले ही 18 महीने जेल में गुजार चुके थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -