एक्सप्लोरर

तो क्या तालिबान से हुई सौदेबाज़ी का अंजाम भुगत रहा है अमेरिका?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने काबुल एयरपोर्ट पर दोबारा हमले की जो चेतावनी दी थी. रविवार को वैसा ही हमला हो भी गया. इसलिये सवाल उठ रहे हैं कि अगर अमेरिका के पास ऐसे हमले की खुफिया जानकारी पहले से ही थी, तो उसने इसे रोकने के लिए अपनी सैन्य ताकत का इस्तेमाल आखिर क्यों नहीं किया?

जबकि 26 अगस्त को हुए हमले में उसके 13 मरीन कमांडो मारे गए थे. उसका बदला लेने के लिए अमेरिका ने ISIS -k गुट के ठिकाने पर ड्रोन हमला करके महज एक आतंकी सरगना को मारने का जो दावा किया है. उस पर भी अमेरिकी मीडिया सवाल पूछ रहा है कि क्या एक ताकतवर मुल्क के लिए आतंकियों से बदला लेने की परिभाषा यही है?

सवाल तो ये भी उठ रहे हैं अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की निकासी करने में अमेरिका ने जो जल्दबाजी दिखाई उसके कारण ही आतंकी गुट ऐसे हमलों के जरिये खुद को पहले से भी ज्यादा ताकतवर होने का अहसास कराते हुए अमेरिका के मुंह पर तमाचा जड़ रहे हैं. गुरुवार को हुए हमलों के बाद बाइडेन ने अमेरिका समेत दुनिया को भरोसा दिलाया था कि इसका जवाब देने के लिए अगर जरुरत हुई तो वो अपने और सैनिक अफगानिस्तान भेजने से पीछे नहीं हटेगा.

लिहाज़ा अंतराष्ट्रीय रक्षा व सामरिक विशेषज्ञ इसे एक भयंकर चूक मानते हुए कह रहे हैं कि यदि अमेरिका ने सिलसिलेवार हमलों के अगले दिन यानी शुक्रवार को ही अपने और सैनिकों को काबुल भेज दिया होता  तो शायद आगे होने वाले या आज हुए हमलों को टाला जा सकता था. खासकर तब जबकि अमेरिका के पास ऐसे और हमले होने की पुख्ता सूचना थी. उनक तर्क है कि अमेरिका को 31 अगस्त की डेडलाइन की परवाह न करते हुए वहां अपनी और सैन्य ताकत को बढ़ाते हुए फिलहाल डटे रहना था. आतंकी समूहों पर इसका गहरा मनोवैज्ञानिक असर ये होता कि वे अमेरिकी सेना के खौफ से किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के बारे में नहीं सोचते.

इस बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना के पहले ही देश छोड़ देने के बाइडेन सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि लोगों के निकलने और अपने साज़ो सामान को लाने से पहले ही सेना को जाने देने की अनुमति दे देना,एक ख़राब फ़ैसला था.

पूर्व राष्ट्रपति ने बताया कि सेना के हथियार व अन्य सामान ही 83 अरब डॉलर का था जो अफगान में छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि उन अत्याधुनिक हथियारों इस्तेमाल करने की समझ होना इतना आसान नहीं है लेकिन फिर भी वो एक बड़ा खतरा तो हैं ही. उनके मुताबिक हज़ारों गाड़ियों को ऐसे ही छोड़ दिया गया जिनका इस्तेमाल अब तालिबान के अलावा आतंकी समूह भी करेंगे.

हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने एक रेडियो कार्यक्रम में ये पुष्टि की है कि उनकी पिछले साल 'तालिबान के प्रमुख' से बात हुई थी. यह प्रमुख कौन था, इसके बारे में वो साफ़-साफ़ तो नहीं बता सके लेकिन जब रेडियो शो के होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या वो मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर की बात कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि 'हाँ मैंने उनसे बात की थी.'

रेडियो कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने बरादर से क्या कहा था? तो इस सवाल पर ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मुल्ला बरादर को साफ़ और कड़े लफ़्ज़ों में कहा था कि अगर उन्हें (अमेरिका) नुक़सान पहुंचाया गया तो वो 'तालिबान को ऐसी चोट देंगे, जो घटना आज तक विश्व इतिहास में कभी नहीं हुई होगी.'

उन्होंने इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि, "मैंने कहा था कि सुनिए हम एक लंबी बातचीत शुरू करने जा रहे हैं और मैं एक बात कहना चाहता हूँ और मैं इसे आपके आगे फिर नहीं दोहराऊंगा. मैं यह कह रहा हूं कि अगर संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ कुछ भी बुरा हुआ. अगर आपने हमारे नागरिकों या किसी भी अमेरिकी नागरिक के साथ कुछ भी बुरा किया, या अगर आपने कुछ भी असामान्य किया तो आप जान लीजिए कि मैं आपको ऐसी चोट दूंगा कि विश्व इतिहास में कभी किसी ने किसी को नहीं मारा होगा. आपको ऐसी मार पड़ेगी कि कभी किसी देश ने और कभी किसी शख़्स ने विश्व इतिहास में किसी को ऐसे नहीं मारा होगा."

इस बातचीत में ट्रम्प ने राष्ट्रपति बाइडेन पर सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि वो तालिबान के साथ सौदेबाजी कर रहे थे,जिसका नतीजा आज पूरे अमेरिका को भुगतना पड़ रहा है.ट्रम्प ने कहा कि, "हमने उन्हें अच्छे से पकड़ रखा था. वे काबुल में नहीं थे. आप देखिए कि उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान पर कहां से क़ब्ज़ा करना शुरू किया था, जहां पर मैंने उन्हें छोड़ा था. जैसे ही मैं गया ,वे खूंखार होना शुरू हो गए क्योंकि वे दूसरे राष्ट्रपति से सौदा कर रहे थे."

इसके पीछे की सियासी वजह चाहे जो हो लेकिन सच तो ये है कि अमेरिका के एक गलत फैसले ने भारत समेत दुनिया के कई मुल्कों पर आतंकवाद के घने बादलों का साया ला दिया है.

नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आंकड़े लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

India-Iran Deal: भारत और ईरान हुए साथ-साथ! चीन-पकिस्तान की उड़ी नींद, साइन करने जा रहे हैं ये बड़ी डील
भारत और ईरान हुए साथ-साथ! चीन-पकिस्तान की उड़ी नींद, साइन करने जा रहे हैं ये बड़ी डील
America Israel Relation : मार्क 80 बम कितना खतरनाक? अमेरिका की उड़ी नींद, क्यों इजराइल को दे रहा धमकी
मार्क 80 बम कितना खतरनाक? अमेरिका की उड़ी नींद, क्यों इजराइल को दे रहा धमकी
Bharti Singh Health Update: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं भारती सिंह, बेटा गोला हाथ पकड़कर मां को ले गया घर
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं भारती सिंह, बेटे के साथ गईं घर
Car Safety Things: बच्चों के साथ गाड़ी चलाते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? यहां जानें
बच्चों के साथ गाड़ी चलाते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? यहां जानें
for smartphones
and tablets

वीडियोज

4th Phase Voting: मतदान के बीच ये क्या बोल गए TMC नेता अधीर रंजन | ABP News | Election 2024 |4th Phase Voting: वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे CM Mohan Yadav | ABP News | Election 2024 |4th Phase Voting: परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे अभिनेता Chiranjeevi | ABP News | Election 2024 |4th Phase Voting: वोटिंग के बाद Asaduddin Owaisi ने दिया बड़ा बयान | ABP News | Election 2024 |

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
India-Iran Deal: भारत और ईरान हुए साथ-साथ! चीन-पकिस्तान की उड़ी नींद, साइन करने जा रहे हैं ये बड़ी डील
भारत और ईरान हुए साथ-साथ! चीन-पकिस्तान की उड़ी नींद, साइन करने जा रहे हैं ये बड़ी डील
America Israel Relation : मार्क 80 बम कितना खतरनाक? अमेरिका की उड़ी नींद, क्यों इजराइल को दे रहा धमकी
मार्क 80 बम कितना खतरनाक? अमेरिका की उड़ी नींद, क्यों इजराइल को दे रहा धमकी
Bharti Singh Health Update: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं भारती सिंह, बेटा गोला हाथ पकड़कर मां को ले गया घर
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं भारती सिंह, बेटे के साथ गईं घर
Car Safety Things: बच्चों के साथ गाड़ी चलाते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? यहां जानें
बच्चों के साथ गाड़ी चलाते वक्त किन बातों का रखें ध्यान? यहां जानें
रोटियां बनाईं, प्रसाद चखा, पटना साहिब में टेका मत्था, तस्वीरों में देखें पीएम मोदी की लंगर सेवा
रोटियां बनाईं, प्रसाद चखा, पटना साहिब में टेका मत्था, तस्वीरों में देखें पीएम मोदी की लंगर सेवा
Tata Power: टाटा पावर को इस सरकारी स्कीम में दिख रहा 10000 करोड़ रुपये का बिजनेस  
टाटा पावर को इस सरकारी स्कीम में दिख रहा 10000 करोड़ रुपये का बिजनेस  
चीन के खिलाफ 26 देश एक साथ करेंगे नौसैनिक अभ्यास, क्या भारत हुआ शामिल, जानिए
चीन के खिलाफ 26 देश एक साथ करेंगे नौसैनिक अभ्यास, क्या भारत हुआ शामिल, जानिए
To 10 Best Cities: 2050 में कौन सा शहर होगा दुनिया में सबसे अच्‍छा, जहां हर भारतीय जाने को रहता है बेताब
2050 में कौन सा शहर होगा दुनिया में सबसे अच्‍छा, जहां हर भारतीय जाने को रहता है बेताब
Embed widget