एक्सप्लोरर

आज़ादी के 'अमृत काल' में बन पाएगी हिंदी राष्ट्रभाषा?

जिसे हम दुनिया की सबसे बड़ी पंचायत यानी संयुक्त राष्ट्र कहते हैं उसी मंच से 45 बरस पहले भारत के तत्कालीन विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हिंदी में भाषण देकर दुनिया को ये अहसास कराया था कि उनकी मातृभाषा न तो बेचारी है और न ही किसी भी अन्य विदेशी भाषा से कमतर है. साल 1977 में वो पहला मौका था जब संयुक्त राष्ट्र के सभागार में पहली बार हिंदी की गूंज सुनकर वहां मौजूद तमाम प्रतिनिधियों ने वाजपेयी के भाषण का खड़े होकर अभिवादन किया था. वो सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे अधिक बोली जानी वाली चौथे नंबर की भाषा हिंदी के प्रति भी अभूतपूर्व सम्मान की घड़ी थी.

आज हिंदी दिवस है जिसे साल में एक दिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है और कहने को सरकारी दफ्तरों में हिंदी सप्ताह या हिंदी पखवाड़े का आयोजन होता है जो रस्म अदायगी से ज्यादा कुछ नहीं होता. केंद्र सरकार को चलाने वाली नौकरशाही के ज्यादातर वे अफसर इस एक दिन में हिंदी बोलने और फाइलों पर हिंदी में ही नोटिंग लिखने की कोशिश करते हैं जो साल के बाकी 364 दिन हिंदी को हिकारत की निगाह से देखते हैं.

हालांकि पिछले आठ सालों में सरकारी कामकाज करने की शैली और भाषा में भी काफी बदलाव आया है और हिंदी अब अपने उस वजूद में आती दिख रही है जो देश को आज़ादी के बाद उसे अब तक नहीं  मिली थी. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी कामकाज में हिंदी को बढ़ावा देने का जो अभियान चलाया हुआ है उससे देश की युवा पीढ़ी में एक बड़ी उम्मीद ये जगी है कि सिर्फ अंग्रेजी नहीं बल्कि हिंदी ही अब उनका बेड़ा पार लगा सकती है क्योंकि देश का भविष्य भी अब हिंदी में ही है. अटलजी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के उन छह साल के कार्यकाल और अब मोदी सरकार के इन सवा आठ साल को छोड़ दें तो सरकारी गलियारों में अंग्रेजी की हैसियत एक महारानी की ही रही और हिंदी को उसकी दासी समझते हुए वैसा ही बर्ताव किया गया. 

शायद इसलिये कि इन पूरे सालों में सत्ता पर काबिज रहे हुक्मरानों ने हिंदी को वोट मांगने के लिए भाषण देने का महज़ एक जरिया समझा और सब कुछ जानते हुए भी न सिर्फ उसके महत्व को नकारा बल्कि उसके फलने-फूलने के लिये भी की प्रयास नहीं किये. हिंदी भारत में सबसे अधिक बोली-समझी जाने वाली भाषा है लेकिन अफसोस होता है कि आजादी के 75 साल बाद भी वह राष्ट्रभाषा का दर्जा हासिल करने के लिए तरस रही है. दरअसल, 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने निर्णय लिया गया था कि हिंदी भारत की राजभाषा ही होगी. भाषा के मुद्दे पर संविधान सभा में लंबी बहस हुई थी जिसके बाद सभा इस फैसले पर पहुंची कि भारत की राजभाषा हिंदी (देवनागिरी लिपि) होगी लेकिन संविधान लागू होने के 15 साल बाद यानी 1965 तक सभी राजकाज के काम अंग्रेजी भाषा में ही किए जाएंगे.

हालांकि तब भी हिंदी समर्थक बालकृष्ण शर्मा और पुरुषोत्तम दास टंडन जैसे नेताओं ने अंग्रेजी का पुरजोर विरोध किया था. साल 1965 में सरकार को राष्ट्रभाषा पर फैसला लेना था. तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने का फैसला तय कर लिया था लेकिन इसकी भनक लगते ही तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन शुरु हो गए. दक्षिण भारत के कई इलाकों में हिंदी की किताबें जलने लगीं, कई लोगों ने तमिल भाषा के लिए अपनी जान तक दे दी जिसके बाद कांग्रेस वर्किंग कमिटी को झुकने पर मजबूर होना पड़ा. कांग्रेस नीत सरकार ने अपने फैसले पर नरमी दिखाई और एलान किया कि राज्य अपने यहां होने वाले सरकारी कामकाज के लिए कोई भी भाषा चुन सकता है.

कांग्रेस के फैसले में कहा गया था कि केंद्रीय स्तर पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का इस्तेमाल किया जाएगा और इस तरह हिंदी कड़े विरोध के बाद देश की सिर्फ राजभाषा बनकर ही रह गई. राष्ट्रभाषा आज तक नहीं बन पाई. यही कारण है कि भारतीय संविधान में किसी भी भाषा को अभी तक राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं मिला हुआ है. हालांकि देश में कुल 22 भाषाओं को आधिकारिक दर्जा मिला हुआ है जिसमें अंग्रेजी और हिंदी भी शामिल है.

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर लाल किला की प्राचीर से पीएम मोदी ने देशवासियों से पांच प्रण का जिक्र करते हुए इसे पूरा करने का संकल्प लिया था. उम्मीद करनी चाहिए कि आजादी के अमृत काल में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का प्रण भी पूरा होगा.

नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

PM Modi Nomination: 2019 में 25 प्रत्याशियों ने किया था PM मोदी को चैलेंज, किसी की जमानत जब्त तो कोई NOTA से भी रहा पीछे
2019 में 25 प्रत्याशियों ने किया था PM मोदी को चैलेंज, किसी की जमानत जब्त तो कोई NOTA से भी रहा पीछे
माधुरी दीक्षित के दीवाने थे बॉलीवुड के ये सुपरस्टार, नहीं बनी बात, बाद में की डॉक्टर से शादी, जानें कौन थे वो एक्टर्स
माधुरी दीक्षित के दीवाने थे बॉलीवुड के ये सुपरस्टार, बाद में की डॉक्टर से शादी
सुशील कुमार मोदी के निधन पर भावुक हुए लालू यादव, कहा- '51-52 वर्षों से हमारे मित्र रहे...'
सुशील कुमार मोदी के निधन पर भावुक हुए लालू यादव, कहा- '51-52 वर्षों से हमारे मित्र रहे...'
सलमान खान को माफ कर सकता है बिश्ननोई समाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक्टर के आगे रखी ये शर्त
सलमान खान को माफ कर सकता है बिश्ननोई समाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक्टर के आगे रखी ये शर्त
for smartphones
and tablets

वीडियोज

PM Modi का सपना साकार करेंगे बनारस के लोग? देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट | Loksabha Election 2024Mumbai Breaking News: आंधी ने मचाया कोहराम, होर्डिंग गिरने से 8 की मौत और 100 से ज्यादा घायलLoksabha Election 2024: देश में चौथे चरण की 96 सीटों पर आज 63 फीसदी मतदान | BJP | Congress | TmcSushil Modi Pass Away in Delhi AIIMS : बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी का निधन

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
PM Modi Nomination: 2019 में 25 प्रत्याशियों ने किया था PM मोदी को चैलेंज, किसी की जमानत जब्त तो कोई NOTA से भी रहा पीछे
2019 में 25 प्रत्याशियों ने किया था PM मोदी को चैलेंज, किसी की जमानत जब्त तो कोई NOTA से भी रहा पीछे
माधुरी दीक्षित के दीवाने थे बॉलीवुड के ये सुपरस्टार, नहीं बनी बात, बाद में की डॉक्टर से शादी, जानें कौन थे वो एक्टर्स
माधुरी दीक्षित के दीवाने थे बॉलीवुड के ये सुपरस्टार, बाद में की डॉक्टर से शादी
सुशील कुमार मोदी के निधन पर भावुक हुए लालू यादव, कहा- '51-52 वर्षों से हमारे मित्र रहे...'
सुशील कुमार मोदी के निधन पर भावुक हुए लालू यादव, कहा- '51-52 वर्षों से हमारे मित्र रहे...'
सलमान खान को माफ कर सकता है बिश्ननोई समाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक्टर के आगे रखी ये शर्त
सलमान खान को माफ कर सकता है बिश्ननोई समाज, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक्टर के आगे रखी ये शर्त
Lok Sabha Elections 2024: बंगाल में सबसे ज्यादा तो जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग, जानें चौथे चरण में कितना हुआ मतदान
बंगाल में सबसे ज्यादा तो जम्मू-कश्मीर में सबसे कम वोटिंग, जानें चौथे चरण में कितना हुआ मतदान
TVS iQube: टीवीएस ने किया iQube लाइन-अप को अपडेट, दो नए वेरिएंट्स हुए शामिल
टीवीएस ने किया iQube लाइन-अप को अपडेट, दो नए वेरिएंट्स हुए शामिल
अखिलेश यादव पर जूते-चप्पल नहीं फूल मालाएं बरसा रहे हैं वीडियो में लोग
अखिलेश यादव पर जूते-चप्पल नहीं फूल मालाएं बरसा रहे हैं वीडियो में लोग
Chabahar Port: भारत और ईरान के इस फैसले से पाकिस्तान-चीन को लग जाएगी मिर्ची, जानें क्या है मामला
भारत और ईरान के इस फैसले से पाकिस्तान-चीन को लग जाएगी मिर्ची, जानें क्या है मामला
Embed widget