एक्सप्लोरर

चीन सीमा विवाद: अब भारत को 'ड्रैगन' की आंखों में आंखें डाले रखना होगा!

सिक्किम के डोकलाम में विवाद इसी साल 16 जून को तब शुरू हुआ था जब भारतीय सैनिक दल ने चीनी सैनिकों को वहां सड़क बनाने से रोका था. हालांकि चीन का दावा यह है कि वह अपने क्षेत्र में निर्माण कार्य कर रहा है. जबकि हकीकत यह है कि डोकलाम के साल 2012 में एक समझौता हुआ था जिसके मुताबिक ट्राई-जंक्शन प्वाइंट पर जो भी तय करना होगा, तीनों देश मिलकर तय करेंगे.

भारत और चीन ने सिक्किम के डोकलाम इलाके में 35 दिनों से नॉन-कॉम्बैट मोड में अपने-अपने तंबू गाड़ रखे हैं. भारत-भूटान-चीन सीमा पर उठ खड़े हुए इस नए बखेड़े को जिस तरह एशिया की इन दोनों महाशक्तियों ने नाक का प्रश्न बना लिया है, उसे देखते हुए लगता नहीं है कि दोनों तरफ के तंबू जल्द ही उखड़ेंगे. चीन का कहना है कि भारतीय सैनिकों ने अवैध रूप से डोकलाम सरहद को पार किया है और भारत का आरोप है कि चीन वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) में चाइना-पाक इकानॉमिक कॉरीडोर (सीपीईसी) को मिला रहा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्पष्ट किया है कि अगर चीन सिक्किम में ट्राई-जंक्शन (भारत-चीन-भूटान सीमा का मिलान क्षेत्र) पर यथास्थिति में बदलाव करता है तो इसे भारत की सुरक्षा के लिए चुनौती माना जाएगा. लेकिन चीन ट्राई-जंक्शन इलाके के बटालंगा तक पहुंचना चाहता है. उसकी कोशिश है कि बटालंगा तक पहुंचने के बाद वो जल्द ही ट्राई-जंक्शन तक पहुंच जाएगा. चीन अगर ऐसा कर लेता है तो फिर ट्राई-जंक्शन के स्टेटस-को (यथास्थिति) पर खतरा हो ही जाएगा.

doklam-01-580x395चीन की जिद है कि भारत डोकलाम से अपने सैनिकों को वापस बुलाए और भारत का कहना है कि चीन सरहद पर सड़क निर्माण का काम बंद करे. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा है- "बातचीत के जरिए विवाद सुलझाने के कूटनीतिक दरवाजे खुले हैं लेकिन इसकी पूर्व शर्त यह है कि पहले भारत अपने सैनिकों को उस स्थान से पीछे हटाए." इधर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में जानकारी दी है- “हम बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन दोनों पक्षों को अपने सैनिक सीमा से वापस बुलाने होंगे.” जाहिर है दोनों खेमों में से पहले पलक झपकाने को फिलहाल कोई तैयार नहीं दिख रहा है.

सिक्किम के डोकलाम में विवाद इसी साल 16 जून को तब शुरू हुआ था जब भारतीय सैनिक दल ने चीनी सैनिकों को वहां सड़क बनाने से रोका था. हालांकि चीन का दावा यह है कि वह अपने क्षेत्र में निर्माण कार्य कर रहा है. जबकि हकीकत यह है कि डोकलाम के साल 2012 में एक समझौता हुआ था जिसके मुताबिक ट्राई-जंक्शन प्वाइंट पर जो भी तय करना होगा, तीनों देश मिलकर तय करेंगे.

लेकिन चीन का सरकारी मीडिया फिजूल के आरोप लगाकर ऐसा भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है कि डोकलाम विवाद में भारत भूटान में बेवजह दखल दे रहा है. शायद वह इस बात को नजरअंदाज कर रहा है कि 2007 में भारत और भूटान ने अलग से एक समझौता किया था कि वे ऐसी कोई हरकत नहीं करेंगे, जिससे दोनों देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा पहुंचे. इसीलिए चीन की हरकतों को लेकर भूटान के राजदूत और वहां की सरकार ने नई दिल्ली स्थिति चीनी दूतावास में अपना लिखित विरोध जता दिया था. चीन इसलिए भी बौखलाया हुआ है कि भारत की वजह से भूटान को वह दूसरा तिब्बत नहीं बना पा रहा है.

भारत के लिए ट्राई-जंक्शन का यह संकरा इलाका भौगोलिक और सामरिक दृष्टि से इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है कि चीन जहां सड़क बना रहा है उसी इलाके में लगभग 20 किमी का हिस्सा सिक्किम और पूर्वोत्तर के राज्यों को भारत के बाकी हिस्से से जोड़ता है. अगर चीन ने यहां सड़क बढ़ाई तो वह न सिर्फ भूटान में घुस जाएगा बल्कि लगभग 200 किमी लंबे और 60 किमी चौड़े भारत के सिलीगुड़ी गलियारे के सामने भी खतरा उत्पन्न कर देगा. और भारत के कई इलाके चीनी तोपों की जद में आ जाएंगे.

Doklamचीन समूचे एशिया पर अपनी धौंस जमाना चाहता है. दक्षिणी चीनी महासागर पर प्रभुत्व बढ़ाने में उसे न तो फिलीपींस अथवा अन्य छोटे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों से कोई चुनौती मिली, न ही महाशक्तिशाली यूएसए से. एशिया की सबसे बड़ी सैनिक और आर्थिक महाशक्ति तो वह है ही. शायद इसीलिए अब वह भारत जैसे महाबली पड़ोसी की शक्ति की थाह लेना चाहता है. वर्तमान 2017 में न तो 1962 (जब दोनों के बीच युद्ध हुआ था) का चीन है न भारत. दोनों ने अपनी-अपनी ताकत और हिम्मत कई गुना बढ़ा ली है. चीन भूटान जैसे छोटे और कमजोर देश के कान उमेठ कर भारत को उकसाना चाहता है. वह इसे भारत-भूटान रिश्तों का खात्मा करने के एक अवसर के तौर पर भी देख रहा होगा!

भारत के पास इस तनातनी से सम्मानपूर्वक बाहर निकलने का रास्ता क्या हो सकता है? एकमात्र जवाब है- उच्चस्तरीय वार्ता. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल 26-27 जुलाई को ब्रिक्स देशों के एनएसए सम्मेलन में भाग लेने बीजिंग जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच मौजूदा गर्म माहौल में डोकलाम विवाद पर उनकी अपने चीनी समकक्ष यांग जिएची के साथ कोई औपचारिक बातचीत की संभावना तो नहीं दिखती लेकिन अनौपचारिक चर्चा अवश्य हो सकती है. इस चर्चा से निश्चित ही आगे का रास्ता खुल सकता है. विदेश सचिव एस. जयशंकर ने भी एक संसदीय समिति को जानकारी दी है कि मौजूदा तनाव खत्म करने के लिए कूटनीतिक स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि दोनों पक्षों के अड़ियल रवैए के चलते निकट भविष्य में कोई हल निकलता नज़र नहीं आता.

भारत का डोकलाम से एकतरफा अपने सैनिक पीछे हटाना आत्मघाती कदम होगा. चाहे महीनों या सालों वहां डटे रहना पड़े, भारत को अपने आत्मसम्मान और सामरिक सुरक्षा की दृष्टि से चीन की आंखों में आंखें डाले रखना चाहिए. भारत किसी भी कीमत पर अपने पूर्वोत्तर इलाके को ड्रैगन की ज्वाला में झुलसाना नहीं चाहेगा. इसलिए किसी नतीजे पर पहुंचने की सूरत तभी निकलेगी जब चीन वहां सड़क बनाना बंद करे और अपनी पूर्व पोजीशन पर लौट जाए.

सीमा पर तनाव भारत और चीन के लिए कोई नई बात नहीं है. लेकिन अगर बात आगे बढ़ती है, तो हम उस देश के वासी हैं जहां की मान्यता है- सन्मुख लड़ैं काल किन होई!

नोट- उपरोक्त दिए गए विचार व आकड़ें लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. ये जरूरी नहीं कि एबीपी न्यूज ग्रुप सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

लेखक से ट्विटर पर जुड़ने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/VijayshankarC और फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/vijayshankar.chaturvedi
और देखें

ओपिनियन

Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

ममता के कट्टर विरोधी अधीर रंजन का कटा पत्ता, कांग्रेस ने इस नेता को बनाया बंगाल का प्रदेश अध्यक्ष
ममता के कट्टर विरोधी अधीर रंजन का कटा पत्ता, कांग्रेस ने इस नेता को बनाया बंगाल का प्रदेश अध्यक्ष
जम्मू-कश्मीर चुनाव: कांग्रेस ने किया बड़ा फेरबदल, MK भारद्वाज और भानु महाजन को दी बड़ी जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर चुनाव: कांग्रेस ने किया बड़ा फेरबदल, MK भारद्वाज और भानु महाजन को दी बड़ी जिम्मेदारी
Birthday Special Kumar Sanu: किसने दिया था कुमार सानू को पहला मौका? फिर इस फिल्म ने चमका दी रातों-रात किस्मत
किसने दिया था कुमार सानू को पहला मौका? इस फिल्म ने चमका दी किस्मत
यहां की महिलाएं मानी जाती हैं दुनिया में सबसे सुंदर, जानिए लिस्ट में कहां आता है भारत का नाम
यहां की महिलाएं मानी जाती हैं दुनिया में सबसे सुंदर, जानिए लिस्ट में कहां आता है भारत का नाम
ABP Premium

वीडियोज

Breaking News: पीएम मोदी और Joe Biden के बीच शुरु हुई बातचीत | PM Modi US Visit | ABP NewsLebanon Pager Blast: Israel ने कसम खाई...जारी रहेगी लड़ाई! | ABP NewsDelhi New CM Atishi: Arvind Kejriwal का सलेक्शन...आतिशी के चेहरे पर इलेक्शन? | AAP | ABP NewsTirupati Prasad Controversy:  करोड़ों भक्तों को कष्ट, किसने किया 'धर्म'भ्रष्ट ? Breaking News

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
ममता के कट्टर विरोधी अधीर रंजन का कटा पत्ता, कांग्रेस ने इस नेता को बनाया बंगाल का प्रदेश अध्यक्ष
ममता के कट्टर विरोधी अधीर रंजन का कटा पत्ता, कांग्रेस ने इस नेता को बनाया बंगाल का प्रदेश अध्यक्ष
जम्मू-कश्मीर चुनाव: कांग्रेस ने किया बड़ा फेरबदल, MK भारद्वाज और भानु महाजन को दी बड़ी जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर चुनाव: कांग्रेस ने किया बड़ा फेरबदल, MK भारद्वाज और भानु महाजन को दी बड़ी जिम्मेदारी
Birthday Special Kumar Sanu: किसने दिया था कुमार सानू को पहला मौका? फिर इस फिल्म ने चमका दी रातों-रात किस्मत
किसने दिया था कुमार सानू को पहला मौका? इस फिल्म ने चमका दी किस्मत
यहां की महिलाएं मानी जाती हैं दुनिया में सबसे सुंदर, जानिए लिस्ट में कहां आता है भारत का नाम
यहां की महिलाएं मानी जाती हैं दुनिया में सबसे सुंदर, जानिए लिस्ट में कहां आता है भारत का नाम
IN Pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस संग घर बसाना चाहते थे ये क्रिकेटर, लेकिन पूरी नहीं हो सकी मोहब्बत की 'कहानी'
बॉलीवुड एक्ट्रेस संग घर बसाना चाहते थे ये क्रिकेटर, लेकिन पूरी नहीं हो सकी मोहब्बत की 'कहानी'
Pitru Paksha 2024: कुंवारा पंचमी श्राद्ध क्या है ? पितृ पक्ष में कब है ये, जानें डेट और महत्व
कुंवारा पंचमी श्राद्ध क्या है ? पितृ पक्ष में कब है ये, जानें डेट और महत्व
अयोध्या के सपा सांसद के बेटे अजीत प्रसाद पर अपहरण कर पिटाई का आरोप, पीड़ित ने तहरीर दी
अयोध्या के सपा सांसद के बेटे पर अपहरण कर पिटाई का आरोप
इस देश में है दुनिया की सबसे छोटी गली, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
इस देश में है दुनिया की सबसे छोटी गली, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
Embed widget