शगुन शर्मा ट्रेनिंग से फैशन डिजाइनर हैं और पेशे से पत्रकार. पिछले करीब डेढ दशक से पत्रकारिता कर रहीं शगुन कई मशहूर टीवी शो से बतौर एंकर और प्रोड्यूसर जुड़ी रही हैं. एबीपी न्यूज के बेहद चर्चित टॉक शो - शीला, शगुन, मीनाक्षी से चर्चा में आई शगुन ने क्राइम शो - सच्ची घटना से अलग पहचान बनाई. शगुन इसके अलावा पंचनामा, नमस्ते भारत और खबर फिल्मी है से भी बतौर एंकर जुड़ी हैं. डिजिटल प्लेफॉर्म पर भी शगुन बेहद चर्चित एंकरों में शुमार हैं. शगुन फिल्म और लाइफ़स्टाइल पत्रकारिता की एक्सपर्ट मानी जाती हैं.