Shukrwar Upay: शुक्रवार के दिन करें ये 5 आसान उपाय, मां लक्ष्मी कर देंगी मालामाल
Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं. मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से घर में धन-समृद्धि की बढ़ती है.

Shukrawar Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा की जाती है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन के स्वामी शु्क्रदेव हैं. कुंडली में शुक्र की स्थिति अच्छी तो जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहती है. वहीं शुक्र कमजोर हो तो बहुत आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है.
मान्यता है कि शुक्रवार के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं. मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से घर में धन-समृद्धि की बढ़ती है. आइए जानते हैं कि शुक्रवार के दिन क्या उपाय करने चाहिए.
- शु्क्रवार के दिन सुबह उठकर स्नान करें और साफ श्वेत रंग के कपड़े पहनें. मां लक्ष्मी को नमन करें और उनकी की तस्वीर के सामने श्री सूक्त का पाठ करें. मां लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है.
- शुक्रवार के दिन कुंवारी कन्याओं को घर पर आमंत्रित कर उन्हें खीर खिलाएं और दक्षिणा में पीले वस्त्र देकर विदा करें. इससे मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं और धन धान्य का आशीर्वाद देती हैं.
- मान्यता है कि शुक्रवार के दिन काली चीटिंयों को शक्कर खिलाने चाहिए. इससे सारे रुके काम बन जाते हैं. लंबे समय से कोई काम अटका है तो 11 शुक्रवार तक काली चीटियों को शक्कर के दानें डालें.
- अगर पति और पत्नी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं तो दोनों को शुक्रवार के दिन व्रत रखना चाहिए. इससे संबंधों में सुधार आता है.
- अगर आज धन संबंधी कोई कार्य करने के लिए निकल रहे हैं तो मीठा दही खाकर निकलें. इससे कार्य पूरा होगा और आपको आर्थिक लाभ मिलेगा.
Lal Kitab Upay: मंगल खराब हो तो पारिवारिक जीवन में आती हैं समस्याएं, लाल किताब से जानें सरल उपाय
Numerology: इस तारीख को पैदा हुए लोग होते हैं लकी, पाते हैं बड़ा पद, करते है खूब तरक्की
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















