Budh Shukra Shani Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से दिसंबर का आखिरी सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. इस सप्ताह में बुध और शुक्र दोनों राशि परिवर्तन करने जा रहें हैं. ये ग्रह राशि परिवर्तन करते हुए न्याय के देवता और कर्मफलदाता शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे. जानकरी के लिए बतादें कि शनि देव 23 अक्टूबर 2022 से स्वराशि मकर में मार्गी अवस्था में संचरण कर रहें हैं.  


बुध गोचर 2022 (Budh Gochar 2022)


पंचांग के अनुसार, बुद्धि, वाणी, व्यापार, तर्कक्षमता, गणित और चतुरता कारक ग्रह बुध 28 दिसंबर बुधवार को सुबह 06 बजे धनु से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जहां न्यायाधिकारी शनि पहले से मौजूद हैं. यहां पर शनि मार्गी अवस्था में संचरण कर रहें हैं.


शुक्र गोचर 2022 (Shukra Gochar 2022)


पंचांग के अनुसार, शुक्र 29 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार को शाम 04 बजकर 13 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस समय मकर राशि में पहले से ही शनि के साथ बुध विराजमान रहेंगे. ऐसे में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में तीनों ग्रह – बुध, शुक्र और शनि मकर राशि में एक साथ होंगे. इस कारण से यह सप्ताह इन राशियों के लिए बेहद महत्पूर्ण होगा.


मेष राशि : कार्यक्षेत्र में उन्नति का मार्ग मजबूत होगा. कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. आर्थिक धन लाभ के योग बनें हैं. इस दौरान अटके कार्य पूरे होंगे.


कन्या राशि : मकर राशि में बुध, शुक्र और शनि की मौजूदगी के प्रभाव से इनके जीवन में शुभ समय की शुरुआत होगी. नौकरी के नए अवसर आयेंगे. वेतन वृद्धि और पदोन्नति की भी संभावना है.


मीन राशि : इन्हें कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. नई नौकरी का प्रस्ताव भी मिलता सकता है. कारोबार या व्यापार से जुड़े लोगों को इस दौरान धनलाभ होगा. आय में वृद्धि होगी.


कर्क राशि : कोई  नई प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनें हैं. इनकम के स्रोत बढ़ेंगे आर्थिक लाभ होगा. अचानक पैतृक संपत्ति वापस मिल सकती है. विवाह के योग बनें हैं. व्यापार में तरक्की होगी.


यह भी पढ़ें 


Ketu Effects: केतु कर रहें हैं परेशान तो उनके प्रभाव से बचने के लिए तुला राशि वाले अपनाएं ये उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.