Manoj Tiwari V/S Ravi Kishan Popular Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा में रवि किशन और मनोज तिवारी ने खूब दौलत और शोहरत हासिल की है. इन दिनों ये दोनों ही सितारे राजनीति की दुनिया में अपना दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं. दोनों को साथ में कपिल शर्मा शो में साथ में भी देखा गया था. लेकिन एक वक्त ऐसा था कि इन दोनों सितारों के बीच हर वक्त 36 का आंकड़ा देखने को मिलता था. जी हां फिल्मों के सेट पर इन दोनों सितारों के बीच शूटिंग कम झगड़े ज्यादा हुआ करते थे. रवि किशन (Ravi Kishan) और मनोज तिवारी (Mano Tiwari) ने अपने फिल्मी सफर में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी है. लेकिन आज हम आपको मनोज तिवारी और रवि किशन का वह पॉपुलर गाना सुनाने जा रहे हैं जिसने दर्शकों का खूब दिल जीता है. लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इस रेस में कौन किसे पछाड़ता है.


रवि किशन का पॉपुलर गाना 'लेंस नीला नीला' 


सबसे पहले बात करते हैं रवि किशन के पॉपुलर गाने 'लेंस नीला नीला' की. रवि किशन इस गाने में सपना गिल के साथ नजर आए हैं. सपना गिल और रवि किशन इस गाने में खूब ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. दर्शकों को भी रवि किशन का यह गाना खूब पसंद आया था. इस गाने को ज़ी म्यूजिक भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने को 9.7 मिलियन बार सुना जा चुका है.



74 मिलियन व्यूज के साथ 'रिंकिया के पापा' ने मारी बाज़ी 


बात करते हैं मनोज तिवारी के पॉपुलर गाने की, तो बता दें मनोज तिवारी के फिल्मी सफर का सबसे पॉपुलर गाना 'रिंकिया के पापा' है. मनोज तिवारी के इस गाने को 10 साल पहले t-series हमारभोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने को 74 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. आप इन दोनों गानों पर आए व्यूज के जरिए ये अंदाजा लगा सकते हैं कि इस रेस में किसने बाजी मारी है.



 


यह भी पढ़ें- भयानक एक्सीडेंट के बाद मौत के मुंह से बाहर आईं मॉडल Aeshra Patel, अब करेंगी वेब सीरीज से वापसी