Leo Monthly Horoscope August 2025: सिंह राशि अगस्त व्यापार में मुनाफा, नौकरी में तरक्की के योग! जानें राशिफल
Leo Monthly Horoscope August 2025: सिंह (Leo) के लिए अगस्त का महीना बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिष से सिंह मासिक राशिफल.

Singh Rashifal August 2025: सिंह राशि वालों के लिए अगस्त 2025 का महीना अनुकूल रहेगा. व्यापारियों को मेहनत का लाभ मिलेगा और अच्छा मुनाफा कमाएंगे. ग्रह-योग की शुभता से भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. आइए ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं सिंह राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अगस्त (August 2025).
बिजनस एंड वेल्थ
-
एकादश भाव में विराजित गुरू की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से फार्मा, आर ओ वाटर प्यूरिफायर, फ्लॉवर डेकोरेशन, कॉस्मेटिक आइटम, ड्राई फ्रूट्स, ट्रेडिंग, कैटरिंग, वेडिंग प्लानर बिजनेसमैन के लिए समय अनुकूल रहेगा.
-
11 अगस्त से बुध द्वादश भाव में मार्गी होंगे, जिससे अब्रॉड रिलेशन से धन लाभ होने के योग बनते दिखाई देंगे.
-
मंगल-शनि का दृष्टि संबंध रहने से रिक्रूटमेंट एजेंसी, लेंडर बिजनेस, कॉन्फ्रेंसिंग, डिजाइनर साड़ी बिजनेस, ऑनलाइन क्लॉथ शॉप, हैंड प्रिंटेड गारमेंट, मेडिकल सैंपल कलेक्शन बिजनसपर्सन को अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा, जिससे वे अपने बिजनेस को नई दिशा देने में सफल होंगे.
-
20 से 29 अगस्त तक द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे अगर आप बिजनेस को बढ़ाने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके लिए कुछ अनुकूल स्थितियां बनेगी.
-
4, 8, 9, 12, 14 अगस्त को सर्वार्थसिद्धि योग और 25, 26, 27 अगस्त को लक्ष्मी योग रहेगा, जिससे आप धन संचित करने में सफलता प्राप्त करेंगे और आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा.
-
16 अगस्त से आपकी राशि में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहते सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आर्थिक रूप से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
जॉब एंड प्रॉफेशन
-
दशम भाव के लॉर्ड शुक्र 19 अगस्त तक एकादश भाव में गुरू के साथ शंख योग बनाएंगे, जिससे ऑफिस में आपके सहयोगी आपके साथ रहेंगे और आपकी मदद करेंगे.
-
10 अगस्त तक बुध द्वादश भाव में वक्री रहते सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर करेंगे, जिससे ऑफिस में मेहनत करने के बाद भी कुछ विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको सावधानी रखनी अपेक्षित होगी.
-
द्वितीय भाव में विराजित मंगल का षष्ठ भाव व दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे वर्किंग और मैनेजेरियल स्किल्स आपको एक अच्छा टीम लीडर बनाएगी. अगर आप प्राइवेट जॉब करते हैं तो आपको नए मौके मिलेंगे.
-
अष्टम भाव में विराजित शनि की तीसरी दृष्टि दशम भाव पर होने से अपने काम को और बेहतर करने और डेडिकेटेड रहने से आपके प्रमोशन के चांसेज बढ़ सकते हैं. प्रिंटिंग प्रेस फील्ड में कार्य करने वाले एम्प्लॉइड पर्सन को सीनियर का पूरा सहयोग मिलेगा.
-
16 अगस्त से आपकी राशि में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे कॉन्फिडेंस और अपडेटेड रिज्यूम होने के बावजूद अनएम्प्लॉइड पर्सन को जॉब मिलने में कठिनाई हो सकती है. लेकिन एम्प्लॉइड पर्सन अपने काम से बॉस को इम्प्रेस करने में सफल होंगे.
-
7, 12, 13, 18, 19, 20 अगस्त को गजकेसरी योग और 16, 18, 21 अगस्त को सर्वाअमृत योग रहेगा, जिससे एजुकेशन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े एंप्लॉयड पर्सन के लिए समय ठीक रहेगा.
फेमिली लाइफ, लव लाइफ एंड रिलेशनशिप
-
महीने की शुरुआत से 15 अगस्त तक सूर्य-मंगल का 3-11 का संबंध रहेगा, जिससे प्रॉपर्टी रिलेटेड मामलों में फैमिली डिसीजन लेने का समय होगा.
-
सप्तम भाव के लॉर्ड शनि अष्टम भाव में वक्री चल रहे हैं, जिससे घर-परिवार में खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है.
-
एकादश भाव में 19 अगस्त तक गुरू-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे आप पारिवारिक सुख का आनंद कुछ समय के लिए नहीं उठा पाएंगे, फिर भी परिवार की चिंता आपको रहेगी और परिवार के लोग भी आपस में मिलजुल कर रहेंगे.
-
शनि-केतु का षडाष्टक संबंध रहने से कुछ चुनौतियां आएंगी और आपके पिताजी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. आप अपने काम को लेकर ज्यादा व्यस्त रहेंगे.
स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स
-
द्वितीय भाव में विराजित मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर और अष्टम भाव में विराजित शनि की दशवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्पोर्ट्स पर्सन को अचानक अपने फील्ड में नेम और फेम मिलेगा.
-
15 अगस्त तक सूर्य द्वादश भाव में रहते पंचम भाव से षडाष्टक दोष बनाएंगे, जिससे स्टूडेंट्स घरेलू समस्या के चलते अपने टारगेट से भटक सकते हैं.
-
एकादश भाव में विराजित गुरू की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होगी, जिससे विदेश में स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी मिलेगी.
-
16 अगस्त से सूर्य आपकी राशि में रहते पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग बनाएंगे, जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सफलता हाथ लगेगी.
हेल्थ एंड ट्रेवल
-
द्वितीय भाव में विराजित मंगल का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे स्वास्थ्य की दृष्टि से समय मिलाजुला रहेगा.
-
16 अगस्त से आपकी राशि में सूर्य-केतु का ग्रहण दोष रहेगा, जिससे पैरेंट्स की सेहत की सारी जिम्मेदारी आपके कंधों पर आ सकती है, जिसे आप भली भांति निभाने में सफल होंगे.
-
14 अगस्त के बाद ऑफिशियल या पर्सनल ट्रैवल को लेकर प्लानिंग बन सकती है.
उपाय
- 09 अगस्त रक्षाबंधन पर बहन भाई को रस वाली मिठाई खिलाएं एवं पंचरंगी डोरे वाली राखी बांधें. भाई सूर्य से संबंधित नारंगी और तेज लाल रंग की वस्तुएं बहन को उपहार में दे.
- 15 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को पीली मिठाई व पीले वस्त्र अर्पित करते हुए “ऊँ कर्ली जगधराय नमः” मंत्र जप करें.
- 27 अगस्त श्रीगणेश चतुर्थी पर गणेशजी को मोदक व हरे मूंग अर्पित करते हुए “ऊँ ह्रं ग्रीं ह्रूं गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा” मंत्र का जाप करें. साथ ही गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















