Aquarius Weekly Horoscope: कुंभ राशि के लोग सपनों को देंगे एक नई उड़ान, रुकावटों को देखकर मेहनत से न हटे पीछे
Aquarius Weekly Horoscope: कुंभ राशि वालों के लिए ये सप्ताह (21 फरवरी से 27 फरवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल.

Aquarius Weekly Horoscope: इस सप्ताह ज्ञान के इर्द गिर्द रहने का प्रयास करें. कोई अच्छी किताबें आदि पढ़ सकते हैं. किताबें पढ़ने से नकारात्मक विचारों से मुक्ति मिलेगी. इस बार कार्य करने से पहले उसकी सूची तैयार कर लेनी चाहिए, हो सकता कि किन्हीं कारणों के चलते महत्वपूर्ण कार्य रह जाएं, जिसको लेकर मानसिक तनाव का सामना करना पड़े. सप्ताह मध्य में बहुत गर्मजोशी के साथ करना होगा कार्य बने या न बने आपको सप्ताह के अंत तक हार नहीं माननी है. महत्वाकांक्षा को कम रखें, जिससे समय ठीक होने पर स्वतः ही संकट दूर हो जाएंगे. मन में नकारात्मकता रहेगी, यह भी हो सकता है कार्यों में रुकावट अधिक आए लेकिन आपको मेहनत करने से पीछे नहीं हटना है, मेहनत बेकार नहीं जाएगी.
आर्थिक एवं करियर- कर्मक्षेत्र में आलस्य को दूर करते हुए कार्य में लगना होगा क्योंकि ग्रहों की स्थितियां आपके फेवर में हैं. जो लोग अभी तक करियर को चमकाने के लिए प्लानिंग बना रहे थे उनको अच्छा मौका मिलेगा और सपने साकार होंगे. सहयोगियों व अधीनस्थों पर बेवजह का हुक्म चलाना आपको महंगा पड़ सकता है. महिला सहकर्मियों का सम्मान करें, यदि वो आपसे कार्य में मदद की उम्मीद लेकर आती हैं, तो उन्हें निराश न करें. और आड़े वक्त में सप्ताह मध्य तक बड़े क्लाइंटो से पूरा सहयोग मिलेगा. पैतृक व्यापार करने वाले को पिता से लाभ मिलने की संभावनाएं दिखाई दे रही है. व्यापारियों को विवादों से बच कर रहना होगा, अन्यथा बेवजह का विवाद व्यापार को खराब कर सकता है.कानूनी दांव पेंच से बचकर रहना होगा.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह पानी का सेवन अधिक करें. कम पानी पीने से होने वाली समस्याएं परेशान कर सकती है- जैसे यूरिन, स्टोन या यूरिक एसिड के प्रति सचेत रहना होगा अगर इससे संबंधित दवाइयों का सेवन करते हैं तो समय-समय पर खाना न भूलें. माइग्रेन को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है. यदि नींद पूरी नहीं होती हो तो भरपूर नींद लें. सप्ताह मध्य से गर्भवती महिलाएं अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें, वर्तमान में मामूली समस्या होने पर भी डॉक्टर की सलाह अवश्य लें. इस राशि की बुजुर्ग महिला का स्वास्थ्य अचानक खराब हो सकता है. सेहत पर ध्यान देते हुए ओवर इटिंग से बचना होगा. कुम्भ राशि के नवजात शिशु की केयर करनी होगी, माताएं ध्यान दें कि बच्चे को हर को न उठाएं ऐसा न करने से बच्चे को इंफेक्शन हो सकता है.
परिवार एवं समाज- परिवार में किसी भी सदस्य को नकारात्मक बात न कहें जिससे उनके स्वाभिमान को चोट पहुँचे. भाई-बहनों के साथ पारिवारिक विवादों में समाधान मिलेगा. गृहणियों को घरेलू खर्चों में सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि आर्थिक चोट लग सकती है, तो वहीं दूसरी ओर घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब होने से परेशान नजर आएंगी. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. असमंजस की स्थिति में बुजुर्गों से महत्वपूर्ण राय मिलेगी. कुछ समय निकाल कर गार्डनिंग करनी चाहिए.घर में नये पौधे लाकर लगाएं. इस बार परिवार के साथ कहीं बाहर जाकर भोजन करने का मूड है तो किसी अच्छे रेस्टोरेंट पर ही जाना चाहिए, जहां साफ-सफाई को लेकर पुख्ता इंतजाम हो.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















