Baba Vanga Prediction: बाबा वेंगा की 2025 की भविष्यवाणी भय का आंतक पैदा कर सकती है
Baba Vanga 2025: बाबा वेंगा की साल 2025 की भविष्यवाणी के मुताबिक दुनिया का अंत नजदीक है. यूरोप जैसे देशों में भीषण संघर्ष से लेकर जलवायु परिवर्तन जैसी कई भौगोलिक घटना त्रासदी की ओर इशारा कर रही है.
Baba Vanga 2025 Prediction: बुल्गारिया के रहने वाले बाबा वेंगा की साल 1996 में मौत से पहले की भविष्यवाणी से लोग आज भी काफी डरते हैं. बाबा वेंगा के मानवता के अंत की भविष्यवाणी पर विश्वास करने वाले लोगों की चिंता बढ़ सकती है. साल 2025 को लेकर वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणी आपको भी डरा सकती है. वेंगा के मुताबिक साल 2025 में दुनिया का अंत शुरू हो जाएगा. हालांकि मानव जाति का संपूर्ण सर्वनाश साल 5079 में होगा. बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2025 में यूरोप में होने वाली संघर्ष से दुनिया की बर्बादी का आलम शुरु होने वाला है.
साल 2025 मानव जाति के लिए कष्टकारी साबित होने वाला है. यूरोप में होने वाली भीषण संघर्ष की वजह से भारी तबाही मचेगी. जिसका प्रभाव पूरी दुनिया में देखने को मिलेगा. वेंगा के मुताबिक साल 2025 में जलवायु परिवर्तन की वजह से ध्रुवीय ग्लेशियर पिघलने के कारण समुद्र स्तर में वृद्धि होगी. जिससे करोड़ों लोग प्रभावित होंगे.
दुनिया में भयावह सुखा भी आएगा
वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक साल 2130 में दूसरी दुनिया के प्राणियों के साथ संपर्क करने के कारण कई तरह की दिक्कतें आएंगी. भयावह सूखा होगा लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए मोहताज होंगे. वेंगा ने साल 3005 में मंगल ग्रह और पृथ्वी के बीच युद्ध की बात कही है. साल 3079 तक मानव जाति के लिए पृथ्वी पर रहना मुश्किल हो जाएगा. साल 5079 में दुनिया पूरी तरह खत्म हो जाएगी.
वेंगा की भविष्यवाणी से लोग इसलिए भी डरते हैं क्योंकि उनके कुछ दावे सटीक बैठे थें, जो उन्होंने अपनी मौत से पहले की थी. बाबा वेंगा ने 9/11 के हमले और राजकुमारी डायना की मृत्यु की बात कही थी. जो सच साबित भी हुई. बाबा वेंगा ने साल 2024 में साइबर सुरक्षा, रिकॉर्डतोड़ तापमान में परिवर्तन, जंगल में आग लगना, जैसी कई भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई. साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणी सच होगी या नहीं, इसमें अभी समय है. लेकिन उनमें रुचि रखने वालों के लिए ये टेंशन भरी खबर हो सकती है. बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2043 तक पूरे यूरोप में मुस्लिम शासन होगा.
कौन थे बाबा वेंगा
बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था. 12 वर्ष की उम्र में एक तूफान की वजह से उन्हें दिखाई देना बंद हो गया. माना जाता है कि इस घटना के बाद से ही उनमें भविष्य देखने की चमत्कारी शक्तियां आ गई थी. साल 1996 में उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद से ही उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी लोगों को आज भी डराती है.
यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर भद्रा का साया, क्या व्रत या पूजा पर पड़ेगा कोई असर, जानें