धार्मिक दृष्टि से 24 सितंबर 2021, शुक्रवार का दिन विशेष है. शुक्रवार का दिन धन की देवी लक्ष्मी जी को समर्पित है. इस दिन पंचांग के अनुसार आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस तिथि को संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा का विशेष योग बनने जा रहा है.


तुला राशि में लक्ष्मी नारायण योग
तुला राशि में इस दिन लक्ष्मी नारायण योग बना हुआ है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस योग को अत्यंत शुभ योग माना गया है. इस शुभ योग का निर्माण तब होता है जब तुला राशि में शुक्र और बुध की युति की बनती है. बीते 22 सितंबर 2021 को बुध का राशि परिवर्तन तुला राशि में हुआ था. बुध ग्रह के कारण तुला राशि में लक्ष्मी नारायण योग बना है, जो मेष से मीन राशि तक के लोगों को विशेष फल प्रदान करेगा.


Horoscope: तुला राशि में बुध का राशि परिवर्तन, मेष से मीन राशि पर पड़ेगा प्रभाव, इन राशियों को धन के मामले में बरतनी होगी, सवाधानी, जानें राशिफल


आज की पूजा
गणेश पूजा- पंचांग के अनुसार 24 सितंबर को संकष्टी चतुर्थी है. ये पर्व भगवान गणेश जी को समर्पित है. इस दिन भगवान गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. गणेश जी को सभी विघ्न यानि संकटों को दूर करने वाला माना गया है. इसीलिए गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा गया है. संकष्टी चतुर्थी का अर्थ भी संकट को हरने वाला बताया गया है. इसलिए इस दिन की गणेश जी की पूजा विशेष मानी गई है.


लक्ष्मी पूजा- 24 सितंबर 2021 को शुक्रवार का दिन है. शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी की पूजा के लिए उत्तम माना गया है. इस दिन पूजा करने से लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. लक्ष्मी जी के प्रसन्न होने से जीवन में धन की कमी दूर होती है, वैभव में वृद्धि होती और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.


24 सितंबर 2021 पंचांग (Panchang 24 September 2021)
विक्रमी संवत्: 2078
मास पूर्णिमांत: आश्विन
पक्ष: कृष्ण
दिन: शुक्रवार
तिथि: तृतीया - 08:32:13 तक
नक्षत्र: अश्विनी - 08:54:25 तक
करण: विष्टि - 08:32:13 तक, बव - 21:32:01 तक
योग: व्याघात - 14:07:13 तक
सूर्योदय: 06:10:07 AM
सूर्यास्त: 18:15:59 PM
चन्द्रमा: मेष राशि
द्रिक ऋतु: शरद
राहुकाल: 10:42:20 से 12:13:04 तक (इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है)
शुभ मुहूर्त का समय, अभिजीत मुहूर्त - 11:48:52 से 12:37:15 तक
दिशा शूल: पश्चिम
अशुभ मुहूर्त का समय -
दुष्टमुहूर्त: 08:35:18 से 09:23:41 तक, 12:37:15 से 13:25:39 तक
कुलिक: 08:35:18 से 09:23:41 तक
कालवेला / अर्द्धयाम: 15:02:26 से 15:50:49 तक
यमघण्ट: 16:39:13 से 17:27:36 तक
कंटक: 13:25:39 से 14:14:02 तक
यमगण्ड: 15:14:32 से 16:45:16 तक
गुलिक काल: 07:40:51 से 09:11:36 तक


यह भी पढ़ें:
Autumn Equinox 2021: 23 सितंबर से गुलाबी ठंडक का होने लगेगा अहसास, अब दिन छोटा और रातें होंगी बड़ी, इसके पीछे का समझें विज्ञान


Panchak 2021: 23 सितंबर को समाप्त हो रहा है 'पंचक', कर सकते हैं शुभ और मांगलिक कार्य, जानें पंचक के समाप्त होने का समय


Vighanraj Sankashti 2021: विघ्नराज संकष्टी व्रत से मिलती है भगवान गणेश की अपार कृपा, जानें व्रत का महत्व और पूजा विधि