UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में यह पार्टी बूथ पर हमला करेगी और इसे लेकर सतर्क रहना होगा. अखिलेश ने एक बयान में आरोप लगाया कि बीजेपी के कारण लोकतंत्र कमजोर हुआ है और वह लोकतांत्रिक प्रणाली के विरूद्ध साजिश कर रही है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का हमला 2022 के चुनाव में बूथ पर होगा, इससे सतर्क रहना होगा.


अखिलेश यादव ने कहा, ''बीजेपी को इस पर भी लाज नहीं आती कि उसकी सरकार ने 2017 के विधानसभा चुनाव के वक्त जारी अपने संकल्प पत्र का एक भी पन्ना नहीं पढ़ा. बीजेपी की वादा खिलाफी करने की प्रवृत्ति भी भ्रष्टाचार ही है.''


जनता अब प्रगतिशील सरकार चाहती है- अखिलेश


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''प्रदेश की जनता अब प्रगतिशील सरकार चाहती है. धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी राजनीति ही समाज को बचाएगी. जनता के लिए जो काम होना चाहिए था नहीं हुआ. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के विकास को पीछे कर दिया है. 2022 में जनता समाजवादी सरकार बनाने के लिये तैयार है. जिसका लक्ष्य सामाजिक न्याय है.''


इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिये राष्ट्रीय लोकदल और शिवपाल यादव की पार्टी सहित कई छोटी पार्टियों के साथ सपा का गठबंधन होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही कृषि क्षेत्र में लायें गये तीनों कानूनों को उत्तर प्रदेश में लागू नहीं किया जायेगा व इसके अलावा मंडी नेटवर्क को मजबूत किया जाएगा.



ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर और चंद्रशेखर के बीच बन गया समीकरण? अब एक और बड़े नेता के साथ बन रही है बात


Illegal Conversion Case in UP: कलीम सिद्दीकी को विदेशों से होती थी भारी फंडिंग, बहरीन से खाते में आये थे डेढ़ करोड़ रुपये