Panchak Dates 2021 with Start and End Timings: पंचांग के अनुसार 23 सितंबर 2021, गुरुवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. इस दिन 'पंचक' (Panchak) समाप्त हो रहे हैं. पंचक 18 सितंबर 2021, शनिवार को 03:26 पी एम से भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी की तिथि से पंचक आरंभ हुआ था.


23 सितंबर को पंचक समाप्त (Panchak Calendar 2021)
पंचक पांच दिनों का माना गया है. इसीलिए इसे पंचक कहा जाता है. पंचांग के अनुसार पंचक का योग 18 से 23 सितंबर 2021 तक बना हुआ था. पंचांग की गणना के अनुसार 23 सितंबर 2021, गुरुवार को प्रात: 06 बजकर 44 मिनट पर पंचक समाप्त होगा. इस दिन अश्विनी मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. विशेष बात ये है कि इसके कुछ मिनट बाद ही द्वितीया तिथि का समापन होगा. पंचांग के अनुसार इस दिन प्रात: 06 बजकर 56 मिनट पर द्वितीया तिथि समाप्त हो रही है. इसके  बाद तृतीया की तिथि आरंभ होगी. पितृ पक्ष में तृतीया तिथि के श्राद्ध को महत्वपूर्ण माना गया है.


'मृत्यु पंचक' का बना था योग
इस बार पंचक शनिवार से आरंभ हुआ था. मान्यता है कि जब पंचक शनिवार के दिन से शुरू होता है तो मृत्यु पंचक का योग बनता है. मृत्यु पंचक को सभी पंचकों में अशुभ माना गया है. इस पंचक में शुभ और मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए.


अक्टूबर 2021 में 'पंचक' कब है? (Panchak In October 2021)
पंचांग के अनुसार अब 'पंचक' 15 अक्टूबर 2021, शुक्रवार से लगेगा. इस दिन आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इस दिन को दशहरा (Dussehra 2021) यानि विजय दशमी के रूप में मनाया जाता है. इस पंचक को चोर पंचक भी कहा जाता है. मान्यता के अनुसार जब शुक्रवार के दिन से पंचक आरंभ होता है, तो ये चोर पंचक कहलाता है. 'चोर पंचक' 20 अक्टूबर, 2021, बुधवार को समाप्त होगा.


यह भी पढ़ें:
Autumn Equinox 2021: 23 सितंबर से गुलाबी ठंडक का होने लगेगा अहसास, अब दिन छोटा और रातें होंगी बड़ी, इसके पीछे का समझें विज्ञान


Horoscope: तुला राशि में बुध का राशि परिवर्तन, मेष से मीन राशि पर पड़ेगा प्रभाव, इन राशियों को धन के मामले में बरतनी होगी, सवाधानी, जानें राशिफल


Hindu Calendar 2021: भादो का महीना समाप्त, 21 सितंबर से आश्विन मास शुरू, जानें हिंदू कैलेंडर के सातवें महीने के व्रत और पर्व