Groundnut Market Situation: भारत में गुजरात और राजस्थान को मूंगफली के बड़े उत्पादक राज्य के तौर पर देखा जाता है, लेकिन इस बार गुजरात राज्य में मूंगफली की बुवाई (Groundnut Cultivation in Gujrat) में 10 प्रतिशत तक की कमी देखी गई है. गुजरात सरकार (Gujarat Government) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल सिर्फ 17.08  हेक्टेयर जमीन पर मूंगफली की बुवाई का कम हुआ है. वहीं पिछले साल राज्य में यह आंकड़ा 19.09 हेक्टेयर से अधिक था. इन रुझानों  के पीछे जलवायु परिवर्तन (Climate Change in Agriculture) बड़ा कारक है. दरसअल गुजरात राज्य में मूंगफली की अगेती बुवाई (Early Sowing Groundnut) के कारण ज्यादातर फसलों में पत्ती छेदक रोग का संकट बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण इस साल मूंगफली के उत्पादन (Groundnut Production)में कमी और कीमतों में उछाल देखा जायेगा.


मूंगफली कीमतों में आयेगा उछाल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में मूंगफली के तेल की अधिक खपत होती है, लेकिन इस साल चीन सूखा का सामना कर रहा है, जिसके चलते भारत समेत दूसरे देशों से मूंगफली तेल का आयात करने के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं ज्यादातर राज्यों में मूंगफली की बुवाई में भी कमी दर्ज की गई है, जिसके कारण उत्पादन में 10 से 15 फीसदी की कमी और आने वाले सीजन में मूंगफली के दामों में बढ़ सकते हैं.


इन राज्यों में कम बुवाई
राजस्थान और गुजरात के अलावा भारत के दक्षिणी राज्यों में मानसून के दौरान सिर्फ 20 प्रतिशत तक ही मूंगफली की बुवाई का काम हो पाया. यहां कर्नाटक में सिर्फ 35 प्रतिशत क्षेत्र में मूंगफली की बुवाई का काम हुआ है. वहीं गुजरात और राजस्थान में भी करीब 2 लाख हेक्टेयर कम जमीन पर बुवाई हुई है. इसके पीछे मूंगफली की फसल पर जलवायु परिवर्तन की मार और पत्ती छेदक रोग का बढ़ता प्रकोप मुख्य कारण है, जिसके कारण उत्पादन और उत्पादकता काफी गिर जाती है. 


तेल की कीमतें भी बढेंगी
जाहिर है कि दशहरा-दिवाली जैसे त्यौहारों के बीच ज्यादातर खाद्य तेलों (Groundnut oil) के दाम कम हो गये  हैं, लेकिन मूंगफली का उत्पादन Groundnut Production) कम होने के कारण इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है. खासकर सर्दियों में मूंगफली की खपत (Groundnut Demand) काफी बढ़ जाती है, उस दौरान इसकी कीमतों में भी तेजी (Groundnut Market Price) आ सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो वर्तमान में मूंगफली तेल को 3000 रुपए प्रति 17 लीटर कीमत (Groundnut Oil Price) के हिसाब से बेचा जा रहा है, जो सालों के मुकाबले काफी ज्यादा है. आने वाले समय में इसका सीधा असर किसानों और आम जनता पर पडेगा.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Subsidy Offer: बीजों की खरीद पर मिल रही है 90% तक भारी सब्सिडी, किसानों को मिलेगी बीजों की होम डिलीवरी


Organic Farming: किसानों के बैंक खाते में आ सकते हैं 50,000 रुपये, अभी तक लाखों किसान उठा चुके हैं फायदा