Subsidy on Rabi Season Seeds: भारत में खेती-किसानी को और भी ज्यादा फायदेमंद बनाने के लिये किसानों को नई-नई योजनाओं (Agriculture Schemes) का लाभ दिया जाता है. इन योजनाओं के तहत विभिन्न कृषि सुविधाओं के लिये आर्थिक अनुदान दिया जाता है, ताकि खेती के खर्च का बोझ किसानों के ऊपर ना पड़े और किसान कम लागत में ही खेती कर सके. इसी कड़ी में किसानों को बीजों पर सब्सिडी (Seed Subsidy Scheme)दी जाती है, ताकि कम लागत में फसलों की बुवाई करके अच्छा उत्पादन मिल जाये. ऐसी ही एक योजना बिहार राज्य (Bihar Subsidy Schemes) में भी चलाई जा रही है, जिसके तहत किसानों को गेहूं, दलहन, तिलनी फसलों के बीजों की खरीद पर करीब 90 फीसदी तक सब्सिडी (Subsidy on Rabi Crop Seeds) का प्रावधान है. बिहार सरकार ने किसानों को सस्ती दरों पर बीज उपलब्ध करवाने के लिये ऑनलाइन आवेदन भी मांगे है.


रबी सीजन के लिये बीजों पर सब्सिडी
जाहिर है कि देश में खरीफ फसलों (Kharif Crop Management)  में तेजी से प्रबंधन कार्य किये जा रहे हैं और अक्टूबर तक फसलों की कटाई का काम भी शुरू हो जायेगा. ऐसी स्थिति में रबी फसलों की खेती में किसी भी प्रकार की समस्या ना आये, इसके लिये बिहार राज्य बीज निगम की तरफ से रबी सीजन की फसलों के लिये बीजों का सब्सिडी पर वितरण किया जा रहा है. इनमें गेहूं, चना, मटर, सरसों, मसूर, जौ, तीसी और राई की फसलों के बीद शामिल है. बता दें कि आवेदन करने पर किसानों को बीजों की होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की जायेगी. 






कब तक करें आवेदन
बिहार सरकार के राज्य बीज निगम द्वारा रबी सीजन के बीजों पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदन प्रक्रिया 1 सिंतबर से ही शुरू कर दी गई है. 



  • इस योजना के तहत दलहनी और तिलहनी फसलों के बीजों पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिये 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

  • गेहूं समेत अन्य फसलों के बीजों पर आर्थिक अनुदान का लाभ लेने के लिये 15 अक्टूबर तक आवेदन खुले रहेंगे. 


यहां करें आवेदन
बिहार राज्य बीज निगम (Bihar State Seed Corporation) द्वारा रबी सीजन की फसलों के बीजों की खरीद पर सब्सिडी (Subsidy on Rabi Crop Seeds) का फायदा उठाने के लिये आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 



  • किसान चाहें तो अपने मोबाइन फोन, कॉमन सर्विस सेंटर, वसुधा केंद्र और साइबर कैफे की सहायता लेकर आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते हैं.

  • अधिक जानकारी के लिये नजदीकी जिले कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी या जिला कृषि पदाधिकारी से भी संपर्क करके योजना के लाभार्थी बन सकते हैं. 


होम डिलीवरी की सुविधा
इस योजना के तहत किसानों को रबी फसलों के उन्नत किस्म के प्रमाणित बीजों (Subsidy on Rabi Crop Seeds) को बेहद कम दामों पर मुहैया करवाया जायेगा. किसान चाहें तो आवेदन के समय बीजों की होम डिलीवरी की सुविधा भी ले सकते हैं. बता दें कि किसानों को गेहूं के बीजों की डिलीवरी (Home Delivery of Crop Seeds) के लिये पर 2 रुपये प्रति किग्रा और अन्य बीजों की डिलीवरी के लिये 5 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से भुगतान भी करना होगा.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Subsidy Offer: ट्रैक्टर के साथ जुताई, रोपाई और खुदाई वाले कृषि यंत्रों पर 50% तक सब्सिडी, यहां आवेदन करके उठाएं फायदा


Organic Farming: किसानों के बैंक खाते में आ सकते हैं 50,000 रुपये, अभी तक लाखों किसान उठा चुके हैं फायदा