Organic Farming Scheme in India: खेती-किसानी में बढ़ते रसायनों के इस्तेमाल के कारण मिट्टी की क्वालिटी (Soil Health) गिरती जा रही है. इससे भूजल स्तर तो कम हो ही रहा है, साथ  ही पर्यावरण को भी काफी नुकासन हो रहा है. इस समस्याओं से राहत पहुंचाने के लिये किसानों को जैविक खेत (Organic Farming) की करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है. बता दें कि जैविक खेती में उपज की उपज तो अधिक मात्रा में नहीं मिल पाती, लेकिन लंबे समय तक यही फॉर्मुला अपनाकर खेती करते रहें तो भविष्य में उपज की क्वालिटी समेत मिट्टी, पानी और पर्यावरण को काफी फायदा होता है. इन्हीं फायदों की तर्ज पर जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये परंपरागत कृषि विकास योजना (Paramparagat Krishi Vikas Yojana) के तहत किसानों को आर्थिक अनुदान (Subsidy on Organic Farming) भी दिया जाता है, ताकि खेती की लागत का बोझ किसानों पर ना पड़े और किसान निश्चिंत होकर खेती कर सकें.


परंपरागत कृषि विकास योजना
परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत किसानों को कैमिकल मुक्त जैविक खेती करने के लिये 3 साल के लिये 50,000 रुपये का अनुदान दिया जाता है. इस योजना के तहत अनुदान का आबंटन दो किस्तों में होता है, जिसमें पहली किस्त के रूप में 31,000 रुपये सीधा बैंक खाते में ट्रांसफर किये जाते हैं, ताकि किसान खेत की तैयारी, जैविक खाद, जैव उर्वरक, जैविक कीटनाशक और उन्नत किस्म के बाजों का इंतजाम कर सकें. वहीं दूसरी किस्त अगले 2 साल में दी जाती है, जिससे उपज का प्रसंस्करण, पैकेजिंग, कटाई और मार्केटिंग का काम निपटाया जा सके.


जैविक खेती के लिये सब्सिडी
पंरपरागत कृषि विकास योजना के तहत किसानों के चुने गये क्लस्टर को 20 एकड़ से लेकर 50 एकड़ तक की जमीन पर जैविक खेती के लिये 10 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाता है.



  • इस योजना के तहत निर्धारित क्लस्टर में 65% छोटे और सीमांत किसानों और 30% महिला किसानों को भी शामिल  किया जाता है.

  • बता दें कि 18 साल या उससे अधिक उम्र के किसान परंपरागत कृषि विकास योजना का तहत आवेदन कर सकते हैं.


आवश्यक दस्तावेज
परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत आर्थिक अनुदान का लाभ लेने के लिये कुछ दस्तावेजों का होना अनिवार्य है. इसमें-



  • आधार कार्ड

  • निवास प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण पत्र

  • आयु प्रमाण पत्र

  • राशन कार्ड

  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो 


यहां करें आवेदन
किसान चाहें तो इस बार जैविक खेती की पहल करके मिट्टी, फसल और गांव का भविष्य साकार बना सकते हैं. परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत जैविक खेती के लिये आर्थिक अनुदान (Subsidy on Organic Farming) का लाभ लेने के लिये योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pgsindia-ncof.gov.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं



  • इसके लिये सबसे पहले वेबसाइट के होम पेज पर जायें और Apply now के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा, जिसे ठीक प्रकार से भरकर सब्मिट कर दें. 

  • इस तरह आसान तरीके से पंरपरागत कृषि विकास योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.

  • किसान चाहें तो अपने आवेदन या योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये होम पेज पर Contact Us के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इस तरह जैविक खेती (Organic Farming) या परंपरागत कृषि विकास योजना (Paramparagat Krishi Vikas Yojana) या फिर अपने आवेदन से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिये अधिकारी से सीधा संपर्क कर सकते हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Grapes Farming: सेब के लिये मशहूर कश्मीर घाटी में बढ़ रहा है अंगूर का दबदबा, खेती करके लाखों कमा रहे हैं किसान


Subsidy Offer: ट्रैक्टर के साथ जुताई, रोपाई और खुदाई वाले कृषि यंत्रों पर 50% तक सब्सिडी, यहां आवेदन करके उठाएं फायदा