Tata To Make iPhone Update: आईफोन बनाने वाली कंपनियों के लीग में देश की सबसे बड़ी औद्योगिक समूह टाटा ग्रुप (Tata Group) भी शामिल हो सकती है.  इसके लिए टाटा ग्रुप कंपनी एप्पल (Apple) के ताईवान बेस्ड सप्लायर विस्ट्रॉन कोर्प (Wistron Corp.) के साथ भारत में ज्वाइंट वेंचर शुरू करने को लेकर बातचीत कर रही है.  Wistron के साथ मिलकर टाटा समूह टेक्नोलॉजी मैन्युफैकचरिंग के क्षेत्र में भी उतरना चाहती है. अगर बातचीत सफल रही है टाटा समूह आईफोन बनाने वाली देश की पहली कंपनी बन जाएगी. फिलहाल ताईवान कंपनी Wistron और चीन और भारत में स्थित फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप (Foxconn Technology Group) आईफोन की एसेंबलिंग करती है. 


माना जा रहा है कि कोई भी भारतीय कंपनी आईफोन बनाती है तो इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैकचरिंग के क्षेत्र में चीन के दबदबे को चुनौती दी जा सकेगी. वैसे भी कोविड महामारी के चलते चीन में लगाये गए लॉकडाउन और अमेरिका के साथ तनाव के कारण चीन को लगातार चुनौती मिल रही है. इससे दूसरी कंपनियां भी चीन के बजाये भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैकचरिंग के क्षेत्र में आगे आ सकती है. इससे चीन पर निर्भरता को कम करने में मदद मिलेगी. 


हालांकि टाटा की Wistron के साथ बातचीत शुरुआती दौर में है. डील के स्ट्रक्चर, शेयरहोल्डिंग के डिटेल्स अभी तय नहीं हुआ और बातचीत का दौर जारी है. माना जा रहा है कि टाटा समूह Wistron India के ऑपरेशन या कंपनी जो नया एसेंबली प्लांट लगाएगी उसमें हिस्सेदारी खरीद सकती है. 


आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल भी चीन से बाहर दूसरे देशों में आईफोन की मैन्युफैकचरिंग करना चाहती है खासतौर से भारत में वो सप्लाई-चेन को और मजबूत करना चाहती है. आपको बता दें आईफोन की एसेंबलिंग एक चुनौतीपूर्ण कार्य है क्योंकि अमेरिका के कई क्वालिटी मानकों को पूरा करना होता है. नए मैन्युफैकचरिंग प्लांट के जरिए आईफोन की एसेंबलिंग को बढ़ाकर 5 गुना करने का लक्ष्य है.  


टाटा समूह के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरण (Natarajan Chandrasekaran) ने भी पूर्व में कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक्स और हाई एंड मैन्युफैकचरिंग पर कंपनी का फोकस रहने वाला है. Wistron  2017 से भारत के कर्नाटक राज्य में आईफोन की एसेंबलिंग कर रहा है. कंपनी फिलहाल भारी घाटे में चल रही है.   


ये भी पढ़ें 


Budget 2023: मोदी सरकार के आखिरी पूर्ण बजट की तैयारी शुरू! बजट में टैक्सपेयर्स से लेकर सभी को मिल सकती है सौगात


Nirmala Sitharaman On Inflation: महंगाई कम करने में राज्यों की भूमिका पर उठे सवाल! जानिए वित्त मंत्री ने क्या दी राज्यों को नसीहत