यूट्यूबर अरमान मलिक ने क्या पायल और कृतिका से झूठी शादी की है? स्लाइड्स के जरिए जानें सच्चाई

अरमान मलिक जितने पॉपुलर हैं उतनी ही पॉपुलर उनकी दोनों शादियां भी हैं

अरमान मलिक की दोनों वीवियों की हाल ही में डिलीवरी हुई है

इसी बीच अरमान मलिक और यूट्यूबर विवेक चौधरी की लड़ाई का भी मुद्दा गर्म है

विवेक ने अरमान को कहा कि सही गलत मुझे मत समझाओ

साथ ही विवेक चौधरी ने अरमान को कहा कि अपनी दो शादियों का सच दुनिया को बताओ

अरमान पर आरोप लगाते हुए विवेक ने कहा कि वो बस नाटक करते हैं दो बीवियों को रखने का

विवेक ने कहा कि अरमान ने यूट्यूब पर पॉपुलर होने के लिए दो शादियों का ढोंग रचा है

विवेक ने अरमान पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो सिर्फ जनता को वेबकूफ बना रहे हैं

अब हर किसी के जेहन में एक ही सवाल उमड़ रहा है कि आखिर विवेक अरमान पर ऐसे आरोप क्यों लगा रहे हैं