अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक ने आखिर क्यों करवाई पायल मलिक के बेटे को फीड, स्लाइड्स के जरिए जानें

पायल, कृतिका और अरमान अब चार बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं

पायल ने हाल ही में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें एक बेटा है और एक बेटी

कृतिका ने हाल ही में वीडियो में बताया है कि अयान ने पहली फीड की है और वो भी उन्होंन करवाया है

कृतिका ने कहा कि पहली फीड मैंने दी है पायल ने नहीं, जैद के वक्त मुझे कुछ भी नहीं पता था

कृतिका ने कहा कि अब वो बच्चों के सारे काम बहुत ही अच्छे से कर लेती हैं

पायल ने बताया कि कृतिका ने क्यों पहली फीड करवाई है अयान को

कृतिका ने कहा कि उन्हें बहुत ज्यादा कफ है

इस वजह से उन्होंने कृतिका को कहा कि वो ही अयान को फीड करवाए

पायल अगर कफ के दौरान बच्चों को फीड करवाएंगी तो बच्चों को भी कफ की परेशानी हो सकती है