अरमान मलिक हाल ही में तीन बच्चों के पिता बने हैं

अरमान मलिक के तीनों बच्चों का नाम रखा जा चुका है

ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि तीनों के नाम का मतलब क्या है?

पायल ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, एक बेबी बॉय है और एक बेबी गर्ल

अरमान ने बेबी बॉय का नाम अयान रखा है, जिसका मतलब होता है अल्लाह का तौफा

अरमान ने बेबी गर्ल का नाम रखा है तूबा, जिसका मतलब है- जन्नत में एक ट्री है उसका नाम तूबा है

इस दोनों बच्चों से 20 दिन पहले जैद का जन्म हुआ था

अरमान के बेटे जैद के नाम का मतलब है खूबसूरत

अरमान मलिक के तीनों बच्चों के नाम का मतलब बेहद ही खूबसूरत है

अब अरमान मलिक की फैमिली कंप्लीट हो गई है