अरमान मलिक और पायल मलिक ने हाल ही में ट्विंस बेबी का स्वागत किया है

अब जब जुड़वां बच्चों का जन्म हो चुका है तो फैंस बच्चे का फेस देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं

इतना ही नहीं हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि अरमान और पायल अपने बच्चों का क्या नाम रखेंगे?

अब हाल ही में अरमान ने अपने व्लॉग में दोनों बच्चों के नाम का खुलासा किया है

अरमान ने व्लॉग में बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम अयान मलिक रखा है

वहीं अरमान और पायल ने अपने लाडली का नाम तुबा रखा है

अरमान की प्रिंसेज तुबा के नाम का मतलब भी काफी प्यारा है

तुबा का मतलब कुरान में बताया गया है- हैवन में एक ट्री है जिसका नाम तुबा है

अरमान और पायल की लाडली तुबा तीन भाईयों से छोटी है

तुबा का जन्म अयान से एक मिनट बाद हुआ है