टीवी सीरियल ये रिश्ता के सेट से राजन शाही और हर्षद चोपड़ा के बीच अनबन की खबरें आ रही थी

जिस पर राजन शाही ने अपनी चुप्पी तोड़ी है

राजन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि ये रिश्ता में कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने उन्हें बहुत परेशान किया

उन्होंने कहा कि इसलिए उन्हें लीप लाना पड़ा

हर्षद चोपड़ा के फैंस ने इस इंटरव्यू के बाद यह मान लिया कि राजन शाही का इशारा हर्षद की तरफ था

राजन ने एक्टर हर्षद के फैंस के लिए एक मैसेज भेजा और कहा कि वह हर्षद चोपड़ा के बारे में बात नहीं कर रहे थे

उन्होंने हर्षद की तारीफ भी की और कहा कि वह एक अच्छे इंसान हैं

राजन ने कहा लीप की योजना लगभग दो महीने पहले ही बन गई थी और हर्षद को भी इसके बारे में बताया गया था

हर्षद ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि सेट पर सब उनसे बहुत प्यार करते थे

आगे हर्षद कहते हैं उन्होंने न ही फीस या न ही राजन शाही से दुश्मनी के चलते शो छोड़ा