अनुपमा में आने वाला है नया मोड़

नहीं,नहीं अनुमा के अमेरिका जाने वाला ट्विस्ट नहीं

दरअसल अनुपमा के एक्स हसबैंड अनुज की जिंदगी में होगी नई लड़की की एंट्री

तलाक के पांच साल बाद अनुज कपाड़िया को होगा फिर एक बार प्यार

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने अनुज के लवर की खोज शुरु कर दी है

अभी तक अनुज की लवर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम फाइनल नहीं हुआ है

लेकिन टेलीचक्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने इन एक्ट्रेसेस को शो में किया है अप्रोच

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक आयशा सिंह को शो के लिए अप्रोच किया गया है

सुकीर्ति कांडपाल को अनुज की लवर बनने के लिए ऑफर किया गया है

वहीं अनुज के अपोजिट सना मकबूल को भी कास्ट करने की प्लानिंग की जा रही है