मिस इंडिया रनरअप 2020 मान्या सिंह बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं

उन्होंने आजतक डॉट इन से बातचीत में बिग बॉस से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए

जिसमें सावल कुछ यूं थे कि क्या बिग बॉस में स्क्रिप्ट मिलती है और क्या सलमान खान बायस्ड हैं

मान्या ने बताया कि बिग बॉस में कोई स्क्रिप्ट नहीं मिलती है

उन्होंने कहा कि जो कंटेस्टेंट पुराने सीजन को देखकर आते हैं उनका खेल स्क्रिप्टेड लगता है

आगे उन्होंने ये भी कहा कि लोग जबरदस्ती पोक करते हैं चीखकर लड़ते हैं ये सब वो करने को तैयार ही रहते हैं

मान्या ने बताया कि स्क्रिप्ट तो सबके दिमाग में चलती ही रहती है हम 24 घंटे घर में रहते हैं

सलमान के बायस्ड होने को लेकर उन्होंने कहा कि सर बायस्ड नहीं हैं वो बस ब्लंट हैं जो सीधा बोलते हैं

मान्या कहती हैं मेरे साथ तो उनका बिहेवियर ठीक था उन्होंने न मुझे डांटा न मुझे सलाह दी

मान्या के शो से निकलने पर सलमान ने ये कहा कि अच्छा है तू शो से निकल गई तेरी पहचान बची हुई है