KBC के एक एपिसोड में बिग बी ने अपना बचपन याद किया

एपिसोड में ललित नारायण व्यास हॉटसीट पर बैठे थे

गेम से पहले उन्होंने बिग बी को पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें बताई

उन्होंने सीट पर अपने होमटाउन उत्तराखंड में रहने की बात कही

उनकी बातें सुन बिग बी को भी अपने स्कूली दिन याद आ गए

बिग बी ने बताया कि उन्होंने अपनी स्कूलिंग शेरवुड स्कूल नैनीताल से की

उन्होंने बताया कि वे वहां अक्सर पहाड़ियों से उतरते चढ़ते रहते थे

क्योंकि उनके स्कूल का प्लेग्राउंड पहाड़ों के बीच था

आगे उन्होंने कहा कि उस टाइम जवानी का जोश था तो हो जाता था

उन्होंने ये भी कहा कि ये सेम चीज अब उनसे बुढ़ापे में नहीं होगी