दुनिया में कई हिंदू मंदिर मौजूद है



आइए जानते हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े हिंदू मंदिर कौन से है



दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर पशुपतिनाथ है जो नेपाल में स्थित है



दूसरा सबसे बड़ा मंदिर कंबोडिया का अंकोरवाट है



वहीं तीसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर श्री रंगनाथ स्वामी है जो भारत में है



चौथे मंदिर की बात की जाए तो वह छतरपुर मंदिर है



दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हिंदू मंदिर दिल्ली का अक्षरधाम है



वहीं छठे स्थान पर इंडोनेशिया का बैसाखी मंदिर है



सातवें और आठवें स्थान पर भारत का बेलूर मठ और नटराज मंदिर शामिल हैं



दुनिया का नवां सबसे बड़ा हिंदू मंदिर इंडोनेशिया का प्रम्बनन मंदिर है



दस सबसे बड़े हिंदू मंदिर की सूची में भारत का बृहदीश्वर मंदिर भी शामिल है