दुनिया में कई रहस्यमय और खतरनाक चीजें हैं



इन्हीं में शामिल एक कुर्सी है, जो शापित बताई जाती है. यह इंगलैंड के म्यूजियम में रखी है



दावा है कि इस कुर्सी पर बैठने वाले की किसी न किसी कारण मौत हो जाती है



यह कुर्सी थॉमस बस्बी नाम के शख्स की पसंदीदा कुर्सी हुआ करती थी



एक बार थॉमस के ससुर इस पर बैठ गए थे तो गुस्से में उन्होंने ससुर की हत्या कर दी थी



ससुर का मर्डर करने के कारण थॉमस को फांसी की सजा सुना दी गई थी



फांसी से ठीक पहले थॉमस ने श्राप दिया कि जो भी इस कुर्सी पर बैठेगा उसकी मौत हो जाएगी



थॉमस की ये बात किसी ने नहीं सुनी. कई लोग इस कुर्सी पर बैठे, जिनकी बाद में मौत हो गई



द्वितीय विश्व युद्ध में भी कई सैनिक इस पर बैठे थे और उनमें कोई जिंदा नहीं बचा



कथित तौर पर कुर्सी के चलते कई जान जाने के बाद इसे एक म्यूजियम में रख दिया गया



यही वजह है कि तब से यह खतरनाक मानी जाती है. यह कुर्सी डेथ चेयर के नाम से जानी जाती है