हर इंसान जिंदगी में खुशी और शांति से जीना चाहता है



दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां ये मुमकिन है. वहां क्राइम न के बराबर होता है.



इस देश का नाम है आइसलैंड जो उत्तर पूर्वी यूरोप में है



आइसलैंड की जनसंख्या तीन लाख से ज्यादा है



देश में क्राइम रेट इतना कम है कि वहां पुलिस बंदूक भी नहीं रखती है



वहां साल में सिर्फ एक-दो हत्याएं होती हैं, जबकि चोरी या बलात्कार की वारदात न के बराबर होती हैं.



आइसलैंड के लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं रहते. वे बच्चों को यूं ही बाहर छोड़ देते हैं



देश में अपराध इसलिए भी कम है क्योंकि वहां लोग एक-दूसरे के प्रति समानता का भाव रखते हैं



इतना ही नहीं, देश में लगभग हर किसी के पास रोजगार भी है



आइसलैंड में हर किसी के पास डिग्री भी होती है