भारत वो कौन सा गांव जहां नाम से नहीं गाने से पुकारते है एक दूसरे को लोग



जब एक बच्चे का जन्म होता है तो परिवार के लोग उसे एक नाम देते हैं



भारत का एक गांव ऐसा है जहां बच्चों को उसके नाम से नहीं बल्कि गाने से बुलाया जाता है



इस गांव का नाम है कॉन्गथॉन्ग, जो मेघालय में स्थित है



कॉन्गथॉन्ग गांव को विसलिंग विलेज के नाम से भी जाना जाता है



इस गांव में माता पिता बच्चों को पुकारने के लिए एक अनोखी धुन बनाते है



गांव के बच्चों को उनके नाम के साथ ये धुन भी दी जाती है



इसी धुन को गाकर यहां के लोग एक-दूसरे को पुकारते है



इस गाने को मेघालय में जिंग्रवई इयॉबी कहा जाता है



माता-पिता द्वारा दी गई धुन से यहां बच्चों की पहचान होती है