दुनिया में कई ऐसे महंगे डिश हैं जो सोने-चांदी के भाव से अधिक मंहगे हैं



दुनिया की सबसे मंहगी डिश में सबसे पहला नाम व्हाइट अल्बा ट्रफल का है



व्हाइट अल्बा ट्रफल इटली में होता है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है



दूसरी महंगी डिश में कावियर मछली के अंडे हैं



कावियर मछली के अंडे की कीमत 25 लाख रुपये किलो है, इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल है



तीसरे स्थान पर कोपी लवूक कॉफी है जो सिर्फ इंडोनेशिया में उगाई जाती है



बाजार में 450 ग्राम लवूक कॉफी 1 लाख 24 हजार की बिकती है



चौथे सबसे महंगे फूड में काला तरबूज शामिल है जिसे जापान में उगाया जाता है



काला तरबूज इतना मंहगा होता है कि एक साल में ये सिर्फ एक दर्जन ही उगाया जाता है, जिसकी कीमत 4 से 5 लाख होती है



पांचवे स्थान पर मूस चीज है जो मार्केट में 90 हजार रुपये किलों के भाव में बिकता है



वहीं छठे स्थान पर मात्सुके मशरूम है जो 44 हजार प्रति किलों के भाव में बिकता है