क्या आपने ऐसे ग्रह के बारे में सुना है, जिसके पास दो सूरज हैं



नासा ने एक ऐसे ग्रह का पता लगाया है जिसके पास दो सूरज हैं



ग्रह का नाम कैप्लर-16 बी है, जो पृथ्वी से 200 प्रकाश वर्ष दूरी पर स्थित है



नासा ने इस ग्रह का पता एक कैप्लर नाम के दूरबीन से लगाया है



कैप्लर-16 बी ग्रह में दो बार सूर्योदय होता है, क्योंकि यहां दो सूर्य हैं



पृथ्वी के सूर्य की तुलना में कैप्लर-16 बी ग्रह के दोनों सूर्य काफी छोटे हैं



पहले सूर्य का मास पृथ्वी के सूरज के मास का 69 प्रतिशत है और दूसरे का 20 प्रतिशत



ग्रह का तापमान माइनस 73 से 101 डिग्री के आस-पास है



साल 2011 में साइंटिस्ट बिल बोरूकी ने कहा था कि ग्रह में जीवन की संभावना हो सकती है



बाद में नासा ने जांच की तो कैप्लर ग्रह में जीवन का कोई संकेत नहीं मिला