अंतरिक्ष से लौटने के बाद मनचाहा खाना क्यों नहीं खा सकते अंतरिक्ष यात्री ?



दुनियाभर से कई लोग स्पेस में जाते हैं



अंतरिक्ष की यात्रा करना कोई आसान बात नहीं है



स्पेस पर जाने से लेकर लौटने तक यात्रियों को सख्त डायट फॉलो करनी पड़ती है



स्पेस में रहने के दौरान उन्हे सूखा खाना खाने को मिलता है



इसके साथ साथ वे पानी का सेवन भी बहुत कम कर पाते हैं



ऐसे में लौटने के तुरंत बाद उन्हे गरम और तला हुआ खाना खाने का मन करता है



अंतरिक्ष यात्री स्पेस से लौटने के बाद कुछ दिनों तक नॉर्मल खाना नहीं खा सकते



पृथ्वी पर लौटने के बाद उन्हे तुरंत गरम खाना देने से उनकी तबीयत बिगड़ सकती है



ऐसे में लौटने के शुरूआती दिनों में उन्हे फल या ठंडा खाना दिया जाता है