किस मुस्लिम देश के मंदिर में बहती है गंगा



भारत के हिंन्दू,गंगा मां की पूजा करते हैं, उनकी आरती में लोग शामिल भी होते हैं



ऐसे में क्या आप जानते हैं कि मुस्लिम देश के कौन से मंदिर में गंगा प्रवाह होती है



दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के मंदिर में गंगा की धारा बहती है



इस मुस्लिम देश का नाम संयूक्त अरब अमिरात है. जहां पहला हिंन्दू मंदिर बना है



अबू धाबी के हिंन्दू मंदिर का नाम बीएपीएस मंदिर है



मंदिर के दोनो तरफ गंगा-यमुना के सरोवर बनाए गए हैं



सरोवरों में 12-12 गौमुख बनाए गए हैं जिनमें से गंगा और यमुना की धारा बहती है



यहां गंगा घाट का भी निर्माण किया गया है जो बनारस के गंगा घाट से मेल खाता है



27 एकड़ में फैले इस मंदिर के स्तम्भों में रामायण के काहानियों की नक्काशी की गई है